रक्षा मंत्रालय के नॉर्दर्न कमांड हेडक्वार्टर ने कई रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थियों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। सिविलियन मोटर ड्राइवर, मैकेनिक, क्लीनर, फायरमैन के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
योग्यता
सिविलियन मोटर ड्राइवर- 10वीं पास। ड्राइविंग लाइसेंस हो।
व्हीकल मैकेनिक - 10वीं पास। एक साल का अनुभव।
क्लीनर - 10वीं पास।
फायरमैन- 10वीं पास। अग्निशमन से जुड़े सभी कार्यों की जानकारी हो। अभ्यर्थी फिजिकल फिट हो। लंबाई कम से कम 165 सेमी हो। एसटी वर्ग को आयु में 2.5 सेमी की छूट मिलेगी।
मजदूर - 10वीं पास।
Tags:
vacancy