भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना

  • भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र NTPC द्वारा रामागुंडम, तेलंगाना में पूरी तरह से चालू किया गया है।
  • इस सोलर प्लांट की क्षमता 100 मेगावाट है।
  • यह उन्नत तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं के साथ संचालित है।
  • यह परियोजना जलाशय के 500 एकड़ में फैली हुई है।
  • इस परियोजना को 49 ब्लॉकों में बांटा गया है। प्रत्येक ब्लॉक में 2.5 मेगावाट की क्षमता है और प्रत्येक ब्लॉक में एक फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म और 11,200 सौर मॉड्यूल का मैट्रिक्स शामिल है।
  • फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म में एक ट्रांसफॉर्मर, इन्वर्टर और एक एचटी ब्रेकर शामिल है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB STATIC GK 2025 (Hindi Medium)

RRB STATIC GK 2025 (Hindi Medium) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts