- कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने शेख मोहम्मद सबा अल सलेम को नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने का फरमान जारी किया।
- नए प्रधान मंत्री की नियुक्ति पूर्व प्रधान मंत्री शेख सबा अल-खालिद हमद अल-सबा द्वारा अपना इस्तीफा सौंपे जाने के तीन महीने बाद आती है, जो पिछले ढाई वर्षों में चौथा है।
- वह कुवैत के 12वें अमीर, शेख सबा अल सलेम अल सबा के चौथे बेटे हैं।
Tags:
चर्चित व्यक्ति
