प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(05-08-2022)


प्रश्न-

1. निम्नलिखित युक्तियों में से किसके द्वारा भूकम्प की तीव्रता का मापन किया जाता है?
(a) सिस्मोग्राफ के द्वारा (b) स्टेथोस्कोप के द्वारा
(c) कोमोग्राफ के द्वारा (d) पेरीस्कोप के द्वारा

2. प्रकाश तरंगों के वायु से काँच में जाने पर जो चर (Variables) प्रभावित होते हैं, वे हैं—
(a) तरंगदैध्र्य, आवृत्ति और वेग
(b) वेग और आवृत्ति
(c)  तरंगदैध्र्य और आवृत्ति
(d) तरंगदैध्र्य और वेग

3. ‘जीव विज्ञान’ नाम दिया गया-
(a) अरस्तु (b) लैमार्क
(c)  डार्विन (d) लिनियस

4. एन्जाइम्स मूलत: होते हैं –
(a) शर्करा (b) प्रोटीन
(c)  वसा (d) विटामिन

5. स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरुष वर्णान्धता से पीडि़त हो सकते हैं, क्योंकि–
(a) वे अधिक मानसिक तनाव से गुजरते हैं
(b) वे अधिक देर घर से बाहर रहते हैं
(c)  उनमें केवल एक X क्रोमोसोम होता है
(d) उनमें साधारणतया: कम चर्बी होती है

6.  कम्प्यूटर विषाणु प्रभावित करता है
(a) सॉफ्टवेयर को (b) हार्डवेयर को 
(c)  कम्प्यूटर भाषा को (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. सिन्धु सभ्यता के मापक किस गुणन भार के हैं -
(a) 14 गुणज भार के (b) 10 गुणज भार के
(c)  16 गुणज भार के (d) 8 गुणज भार के

8. जंगल की देवी अरण्यानी का प्रथम उल्लेख है -
(a) ऋक् संहिता में (b) अथर्ववेद में
(c)  आरण्यक ग्रंथों में (d) उपनिषद ग्रंथों में

9. मौर्य शासन-व्यवस्था में रूपदर्शक नामक अधिकारी था-
(a) चाँदी तथा अन्य धातुओं का परीक्षक
(b) गणिकाओं का अध्यक्ष
(c)  रंगमंच का प्रबन्धक
(d) सिक्कों का परीक्षक

10. ‘बीजक’ किसके वचनों का संग्रह है?
(a) गुरु नानक (b) बाबा फरीद
(c)  कबीर (d) रामानन्द



उत्तर-



1. (A)
सिस्मोग्राफ – भूकंपीय तीव्रता मापने वाला यंत्र 
काइमोग्राफ – शरीर की क्रियाओं को ग्राफ द्वारा निरुपित करने वाला यंत्र (जैसे-रक्तचाप, हृदय की धड़कन आदि)
स्टेथोस्कोप – हृदय तथा फेफड़ों की आवाज सुनने का यंत्र
पेरीस्कोप – प्रकाश के परावर्तन के सिद्धांत पर कार्य करने वाला यंत्र जिसका उपयोग पनडुब्बी में किया जाता है।

2. (D) प्रकाश की चाल माध्यम के अपवर्तनांक पर निर्भर करती है।
अपवर्तनांक बढ़ने पर प्रकाश के वेग में कमी होती है। इसी प्रकार माध्यम बदलने पर तरंगदैध्र्य में भी परिवर्तन होता है, लेकिन आवृत्ति अपरिर्वितत रहती है।

3. (B) जीव विज्ञान नाम लैमार्क ने दिया। डार्विन ने उत्तरजीविता के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया है। अरस्तु को जीव विज्ञान का जनक कहा जाता है। कार्लसलीनियस ने द्विनाम पद्धति को प्रतिपादित किया था। इन्हें वर्गिकी का पिता कहा जाता है।

4. (B) एन्जाइम्स मूलत: प्रोटीन होती है। यकृत, प्रोटीन उपापचय में सक्रिय रूप से भाग लेता है। शरीर के अवयवों में प्रोटीन विघटन के फलस्वरूप अन्य वस्तुओं के साथ-साथ जल, CO2 नाइट्रोजनी पदार्थ अमोनिया, यूरिक अम्ल इत्यादि प्राप्त होते हैं।

5. (C) वर्णान्धता रोग के जीन पुरुषों र्में X लिंग गुणसूत्रों में होते हैं। अधिकांश रोगों के जीन सुप्त होते हैं तथा इनके प्रभावी डोमिनेट (एलील) सामान्य रोगहीन दशा स्थापित करते हैं। चूंकि पुरुषों में X गुणसूत्र केवल एक तथा स्त्रियों में दो होते हैं। इसलिए जब तक दोनों X गुणसूत्र रोगग्रस्त नहीं हो जाते, तब तक स्त्रियां केवल वाहक होती हैं। जबकि पुरुष माता या पिता किसी के भी रोगग्रस्र्त X गुणसूत्र से प्रभावित होकर वर्णान्ध हो जाता है।
 
6. (A) कम्प्यूटर वायरस या कम्प्यूटर विषाणु एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो अपनी अनुलिपि कर सकता है और उपयोगकर्ता की अनुमति के बिना एक कम्प्यूटर को संक्रमित कर सकता है और उपयोगकर्ता को इसका पता नही चलता है। कम्प्यूटर वायरस, सॉफ्टवेयर को प्रभावित करता है।

7. (C) मोहनजोदड़ो, हड़प्पा, लोथल, कालीबंगा आदि से उपलब्ध बाटों की तौल का अनुपात 1, 2, 4, 8, 16, 32, 64, 160, 208, 320 आदि था। इस प्रकार तौल की इकाई 16 के अनुपात में थी।

8. (A)   जंगल की देवी अरण्यानी का प्रथम उल्लेख ऋक् संहिता में मिलता है यह जंगल में रहने वाले पशु पक्षियों की रक्षक बतायी गयी हैं यह देवी अक्षुण्ण, अविभाज्य, अद्वितीय और अनन्त बतायी गयी हैं।

9. (D)   मौर्य शासन व्यवस्था में रूपदर्शक नामक अधिकारी सिक्कों की गुणवत्ता आदि का परीक्षक था, जबकि टकसाल का अध्यक्ष लक्षणाध्यक्ष था।

10. (C) कबीर का जन्म 1398 ई. में बनारस में हुआ था। इन्होंने हिन्दू-मुस्लिम धर्म में व्याप्त कुरीतियों का विरोध किया। कबीर के दर्शन पर आधारित वचनों का संग्रह ‘बीजक’ है। नानक का जन्म 1469 ई. में गुजरावाला में हुआ था। नानक एकेश्वरवादी थे। इन्होंने मूर्तिपूजा का विरोध किया और सिक्ख सम्प्रदाय की स्थापना की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPCS PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27

UPPCS  PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts