प्रश्न-
1. यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपनी निक्षिप्त राशि खो देता है, तो उसका अर्थ है कि –
(a) मतदान बहुत कम हुआ
(b) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था
(c) निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी पर विजय बहुत कम मतों से थी
(d) निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी
2. किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके कार्यकाल में उसके पद से किसके द्वारा हटाया जा सकता है-
(a) यदि राज्य का विधानमण्डल इस आशय का दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित करे तो राज्य के राज्यपाल द्वारा
(b) संसद द्वारा दो तिहाई बहुमत से पारित संकल्प के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा
(c) संसद की सिफारिश के आधार पर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा
(d) राज्य विधान मंडल की सिफारिश पर राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा
3. निम्नलिखित द्वीपों के युग्मों में से कौन-सा एक `दस अंश जलमार्ग' द्वारा आपस में पृथक् किया जाता है?
(a) अंडमान एवं निकोबार (b) निकोबार एवं सुमात्रा
(c) मालदीव एवं लक्षद्वीप (d) सुमात्रा एवं जावा
4. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
पहाडि़याँ क्षेत्र
1. कार्डामम पहाडि़याँ : कोरोमण्डल तट
2. कैंमूर पहाडि़याँ : कोंकण तट
3.महादेव पहाडि़याँ : मध्य भारत
4. मिकिर पहाडि़याँ : पूर्वोत्तर भारत
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 3 और 4 (d) 2 और 4
5. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
हिमनद : नदी
1. बंदरपूँछ : यमुना
2. बारा शिग्री : चेनाब
3. मिलाम : मंदाकिनी
4. सियाचिन : नुब्रा
5. जेमू : मानस
उपर्युक्त में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?
(a) 1, 2 और 4 (b) 1, 3 और 4
(c) 2 और 5 (d) 3 और 5
6. लेह अवाqस्थत है –
(a) झेलम नदी के दायें तट पर
(b) झेलम नदी के बायें तट पर
(c) सिन्धु नदी के दायें तट पर
(d) सिन्धु नदी के बायें तट पर
7. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची-II
(झीलें) (अवस्थित)
A. अष्टमुदी हरियाणा
B. पुलिकट केरल
C. रूपकुण्ड तमिलनाडु
D. सूरजकुण्ड उत्तराखण्ड
कूट :
A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 2 3 4 1
(c) 4 2 3 1
(d) 1 4 2 3
8. `नार्वेस्टर' (काल-बैसाखी) नामक छोटे आकार के तूफानों का उद्भव बंगाल की खाड़ी के शीर्ष भाग में कब होता है?
(a) नवम्बर-दिसम्बर में (b) जनवरी - फरवरी में
(c) अप्रैल - मई में (d) जून-जुलाई में
9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
कथन- A : भारत में वनक्षेत्र का ह्रास भारत के जनांकिकीय संक्रमण से प्रत्यक्षत: सम्बन्धित रहा है
कारण- R : वनक्षेत्र एवं जनसंख्या वृद्धि में प्राय: नकारात्मक सम्बन्ध होता है
नीचे दिए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
(a) A और R दोनों सही हैं और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
10. भारत में टिन संसाधन वाला एकमात्र राज्य है–
(a) छत्तीसगढ़ (b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश (d) उड़ीसा
उत्तर
1. (D): निर्वाचन में रखी जाने वाली निक्षिप्त राशि कुल पड़े मत का एक निश्चित प्रतिशत प्रत्याशी द्वारा न प्राप्त कर सकने पर जब्त कर ली जाती है। भारत में यह १०ज्ञ् है। अत: मतदान चाहे जितना भी कम हो, जमानत बचाने के लिए आवश्यक मत उसी अनुपात में कम हो जाते हैं।
2. (B): संविधान के अनुच्छेद 217 के खण्ड (1) (ख) के अनुसार, किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए अनुच्छेद 124 के खण्ड(4) में उपबंधित रीति से उसके पद से हटाया जा सकेगा। अनुच्छेद 124 के खण्ड (4) के अनुसार उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश को उसके पद से तब तक नहीं हटाया जा सकेगा जब तक साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर हटाए जाने के लिए प्रत्येक सदन द्वारा अपनी कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई बहुमत द्वारा समर्थित समावेदन, राष्ट्रपति के समक्ष उसी सत्र में रखे जाने पर राष्ट्रपति ने आदेश नहीं दिया है। खण्ड (5) के अनुसार संसद खण्ड (4) के अधीन किसी समावेदन के रखे जाने की तथा न्यायाधीश के कदाचार या असमर्थता के अन्वेषण और साबित करने की प्रक्रिया का विधि द्वारा विनिश्चय कर सकेगी।
3. (A): 10 डिग्री चैनल छोटा अंडमान व कार निकोबार के मध्य स्थित है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी में स्थित भारत का सबसे महत्वपूर्ण द्वीप है। इनमें नारकोंडम सुषुप्त एवं बैरन द्वीप सक्रिय ज्वालामुखी है। अंडमान द्वीप की सर्वोच्च चोटी सैडलपीक व निकोबार द्वीप की सर्वोच्च चोटी माउंट थुलियर है।
4. (C): कार्डामम पहाडि़याँ दक्षिण भारत में दक्षिणी-पश्चिमी घाट के केरल के दक्षिण-पूर्वी हिस्से तथा तमिलनाडु के दक्षिण-पश्चिमी में अवस्थित हैं। मालवा के पठार के दक्षिणी सिरे से विन्ध्य श्रेणी लगभग 1050 किमी. लम्बाई में विस्तृत है। यह श्रेणी एक जलविभाजक है। पूर्व की ओर विन्ध्य श्रेणी वैâमूर पर्वत के नाम से जानी जाती है जो मध्य प्रदेश में स्थित है। मेघालय पठार के पश्चिमी सिरे पर गारो की पहाडि़याँ तथा पूर्वी सिरे पर खासी जयंतिया, रेंगमा तथा मिकिर की पहाडि़याँ स्थित हैं। मिकिर पहाडि़याँ असम प्रान्त में हैं। सतपुड़ा पर्वतमाला नर्मदा और ताप्ती नदियों के मध्य पश्चिमी में राजपीपला की पहाडि़यों से प्रारम्भ होती है तथा पूर्व व उत्तर दिशा में आगे महादेव और मैकाल पहाडि़यों के रूप में छोटा नागपुर पठार तक फैली है। महादेव पहाडि़याँ मध्य प्रदेश में स्थित हैं।
5. (A): उपर्युक्त दिए गए युग्मों में से 1, 2 और 4 का मिलान सही है जबकि युग्म 3 और 5 का मिलान गलत है क्योंकि मंदाकिनी नदी का उदगम केदारनाथ (उत्तराखण्ड) के निकट स्थित चोराबाड़ी हिमनद से होता है तथा जेमू हिमनद से तीस्ता नदी निकलती है। सही मिलान इस प्रकार से है-
ग्लेशियर नदी
बंदरपूछ - यमुना
बारा शिग्री - चेनाब
सियाचिन - नुब्रा
मिलाम - गोरी गंगा
जेमू - तीस्ता
6. (C): लेह जम्मू-कश्मीर राज्य के लद्दाख जिले का मुख्यालय एवं प्रमुख नगर है। यह समुद्र तल से 11500 फुट की ऊँचाई पर श्रीनगर से 160 मील पूर्व तथा यारकंद से लगभग 300 मील दक्षिण, लद्दाख पर्वत श्रेणी के आँचल में, ऊपरी सिन्धु के दाहिने तट से ४ मील दूर स्थित है। यहाँ पर एशिया की सर्वाधिक ऊँची मौसमी वेधशाला है।
7. (B): सही सुमेल है –
सूची-I (झीलें) सूची-II (अवस्थिति)
(a) अष्टमुदी – केरल
(b) पुलिकट – तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश
(c) रूपकुण्ड – उत्तराखण्ड
(d) सूरजकुण्ड – हरियाणा
8. (C): मार्च से मई की अवधि में उत्तर भारत में तापान्तर तेजी से बढ़ता है और वायुदाब कम हो जाता है दक्षिणी हिन्द महासागर में भी तापमान कम हो जाता है तथा उत्तर पश्चिमी भारत के शुष्क क्षेत्रों में मई के महीने में दिन का उच्च तापमान 48C से अधिक हो जाता है। निम्न वायुदाब का क्षेत्र भी इसी प्रदेश में स्थित होता है, इस निम्न वायुदाब की ओर से स्थानीय पवनें चलने लगती है। ये पवनें धूल भरी आधियाँ तथा तडित झंझाओं से परिपूर्ण होती है। जहाँ समुद्री आद्र्र पवनें स्थानीय गरम और शुष्क पवनों से मिलती है, उन प्रदेशों में अक्सर प्रचण्ड तूफान बन जाते है। इन तूफानों के साथ तेज हवाएँ मूसलाधार वर्षा और ओले आते है, इससे भारी विनाश होता है, ये तूफान पश्चिम बंगाल और असम में प्राय: आते हैं, जहाँ इन्हें क्रमश: `काल वैशाखी’ और `बोर्डोइचिल्ला’ एवं ओडिशा में नार्वेस्टर कहा जाता है।
9. (A): वन क्षेत्र एवं जनसंख्या में वृद्धि में प्राय: नकारात्मक सम्बन्ध होता है और भारत में वन क्षेत्र का ह्रास भारत के जनांकिकीय संक्रमण से प्रत्यक्षत: सम्बन्धित रहा है। अत: प्रश्नगत कथन और कारण दोनों सत्य है और कथन कारण की सही व्याख्या भी कर रहा है।
10. (A): सामरिक अयस्क के रूप में प्रयोग की जाने वाली टिन धातु का सर्वाधिक उत्पादन भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में होता है। छत्तीसगढ़ राज्य में सम्पूर्ण भारत के टिन भण्डार का 64 प्रतिशत है। टिन अयस्क का सर्वाधिक निक्षेप राज्य के दंतेवाड़ा जिले में पाया जाता है। हरियाणा 36 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
Tags:
vacancy