टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का निधन


  • टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मुंबई के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है।
  •  ये हादसा मुंबई के पास पालघर में हुआ। 
  • मिस्त्री की उम्र 54 साल थी।
  •  मिस्त्री अपनी मर्सिडीज कार से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे। 
  • सूर्या नदी पर बने पुल से गुजरते समय उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ।
  •  इस दुर्घटना में मिस्त्री और जहांगीर पंडोल का मौके पर ही निधन हो गया। 
  •  उनके साथ कार में सवार अनायता पंडोल और उनके पति दरीयस पंडोल घायल हो गए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Bahrain Grand Prix,2025

McLaren's Oscar Piastri claimed his second win of the 2025 Formula 1 season with a stunning performance at the Bahrain International Cir...

Popular Posts