टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का निधन


  • टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मुंबई के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है।
  •  ये हादसा मुंबई के पास पालघर में हुआ। 
  • मिस्त्री की उम्र 54 साल थी।
  •  मिस्त्री अपनी मर्सिडीज कार से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे। 
  • सूर्या नदी पर बने पुल से गुजरते समय उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ।
  •  इस दुर्घटना में मिस्त्री और जहांगीर पंडोल का मौके पर ही निधन हो गया। 
  •  उनके साथ कार में सवार अनायता पंडोल और उनके पति दरीयस पंडोल घायल हो गए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

75th death anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel

Prime Minister Modi paid tribute to the Iron Man, Sardar Vallabhbhai Patel, on his 75th death anniversary. Sardar Patel served as the first ...

Popular Posts