विश्व हृदय दिवस

  • प्रत्येक वर्ष 29 सितंबर का दिन विश्व हृदय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 
  • इस दिन को मनाने का मकसद है ह्रदय रोगों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना, क्योंकि दुनिया भर में हर साल लाखों लोग हृदय रोग से मर जाते हैं। 
  • वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन द्वारा विश्व हृदय दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
  • पहली बार विश्व हृदय दिवस साल 2000 में मनाया गया था। 
  • यह एक वैश्विक अभियान है जिसके माध्यम से लोगों को यह बताया जाता है कि हृदय रोग (सीवीडी) से कैसे बचा जा सकता है।
  • इस साल 2022 में विश्व हृदय दिवस की थीम “यूज हार्ट फॉर एवरी हार्ट” (Use Heart for Every Heart) है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts