- गया (बिहार) में देश का सबसे बड़ा रबर डैम बनकर तैयार हो गया है।
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फल्गु नदी पर बने इस रबर डैम का उद्घाटन किया।
- इस डैम के बनने के साथ ही सालों से सूखी पड़ी फल्गु नदी में अब 10 फीट तक पानी है।
- यह डैम 400 मीटर चौड़ा और तीन मीटर ऊंचा है।
- डैम बनने के बाद करीब ढाई किलोमीटर तक उसका पानी जमा रहेगा।
- 411 मीटर लंबा और 3 मीटर ऊंचा यह रबर डैम 312 करोड़ की लागत से बना है।
- आधुनिक तकनीक पर आधारित इस रबर डैम को ‘गया जी डैम’ नाम दिया गया है।
Tags:
राष्ट्रीय परिदृश्य
