क्रिकेटर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

  • न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 
  • कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड की तरफ से 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 38.70 की औसत से 1432 रन बनाए। 
  • इसके अलावा उन्होंने 32.95 की औसत से 49 विकेट भी लिए। 
  • उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर छह विकेट था ।
  • उन्होंने 45 वनडे मैचों में 742 रन बनाए और 30 विकेट लिए। 
  • 41 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले जिनमें उन्होंने 505 रन बनाए और 12 विकेट हासिल किए।
  • जिंबाब्वे में जन्मे डी ग्रैंडहोम ने कहा कि इस फैसले के पीछे उनकी चोट और तीनों प्रारूपों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के अलावा कई अन्य कारण हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

The Union Cabinet has approved a budget of ₹11,718 crore for conducting the 2027 census.

The Union Cabinet has approved a budget of ₹11,718 crore for conducting the Census 2027. On December 12, Information and Broadcasting Minist...

Popular Posts