आईसीसी ने क्रिकेट के नियमों में किये बदलाव



  • खेल के नियमों में मुख्य बदलाव 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी होंगे।
  • नए नियमों के अनुसार ‘मांकड़’ (Mankad) को अनुचित खेल नहीं माना जाएगा, इसे वैध रन आउट माना जाएगा।
  • आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। आईसीसी ने पहली बार साल 2020 में लार के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी।
  • नए नियम के मुताबिक आने वाले नए बल्लेबाज को पिच पर पहुंचने के दो मिनट के भीतर गेंद का सामना करने के लिए तैयार होना होगा।
  • इससे पहले एक बल्लेबाज को वनडे और टेस्ट में स्ट्राइक लेने के लिए तीन मिनट का समय दिया जाता था।
  • अब अगर कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है तो आने वाले नए बल्लेबाज को स्ट्राइक लेनी होगी।
  • एक बल्लेबाज को डिलीवरी का सामना करते समय अपने बल्ले या अपने शरीर का कुछ हिस्सा पिच के अंदर रखना होगा। अगर कोई बल्लेबाज पिच के बाहर खड़ा होता है तो गेंद को डेड बॉल कहा जाएगा।
  • जब गेंदबाज गेंदबाजी करने के लिए दौड़ रहा है और यदि क्षेत्ररक्षण पक्ष किसी अनुचित या जानबूझकर चाल से बल्लेबाज को विचलित करता है तो बल्लेबाजी पक्ष को पांच रन दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICC Men's Player of the Month December 2025

Australian fast bowler Mitchell Starc has capped off a memorable home season with a major individual honor. For his outstanding performance ...

Popular Posts