भारत के नए अटॉर्नी जनरल होंगे मुकुल रोहतगी


  • वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी का फिर से भारत का अटॉर्नी जनरल बनना तय है। 
  • वह 1 अक्टूबर से देश के सबसे बड़े कानून अधिकारी रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं।
  • मौजूदा अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर 2022 को समाप्त हो रहा है। 
  • 91 वर्षीय वेणुगोपाल को 30 जून, 2017 को देश के टॉप लॉ अफसर के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • वेणुगोपाल ने मुकुल रोहतगी के साल 2017 में अटॉर्नी जनरल पद से इस्तीफा देने के बाद ही ये पद संभाला था।
  •  अटॉर्नी जनरल को भी देश की सभी अदालतों में सुनवाई का अधिकार हासिल है।
  • रोहतगी अटॉर्नी जनरल के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल 1 अक्टूबर से शुरू करेंगे. वह अडिशनल सॉलिसिटर जनरल भी रह चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

'One Station One Product' scheme

The Indian Railways' 'One Station One Product' scheme has benefited over one lakh artisans. This scheme has become a significant...

Popular Posts