प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(03-10-2022)

प्रश्न-

1. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के अनुसार भारतीय संविधान की कौन-सी धारा डेड-लेटर(मृतप्राय) रहनी थी?
(a) धारा 360 (b) धारा356 
(c) धारा 352 (d) धारा 32

2. लाभ के पद  (Office of profit)  का निर्णय कौन करेगा?
(a) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल (ं) संघीय संसद
(c) उच्चतम न्यायालय (d) संघ लोक सेवा आयोग

3. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के चुनाव प्रकरण के लिए सही नहीं है?
(a) पदस्थ राष्ट्रपति की पदावधि से पूर्व उत्तराधिकारी का चुनाव अवश्य हो जाना चाहिए।
(b) राष्ट्रपति अपना पदभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्ष तक पद पर रहेंगे।
(c)  राष्ट्रपति का उत्तराधिकारी आने तक कार्यकाल की समाप्ति पर भी वह पद पर बना रहेगा।
(d) निर्वाचक मण्डल के अपूर्ण होने के आधार पर राष्ट्रपति का चुनाव स्थगित किया जा सकता है।

4. नीचे दो वक्तव्य दिए गये हैं। एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है─
कथन (A) शासनतंत्र में भारत के राष्ट्रपति की स्थिति ब्रिटिश राज्याध्यक्ष की भाँति नहीं है।
कारण (R) राष्ट्रपति एक निर्वाचक मंडल द्वारा निर्वाचित किया जाता है।
उपर्युक्त दोनों वक्तयों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही है-
(a) A तथा R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या करता है
(b)    A तथा R दोनों सही है किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) A सही है परन्तु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. `पहली लोक सभा के विपक्ष में सबसे बड़ा राजनीतिक दल स्वतन्त्र पार्टी था।
2. लोक सभा में ‘‘नेता-प्रतिपक्ष’’ को सर्वप्रथम 1969 में मान्यता दी गई थी।
3. लोक सभा में यदि किसी दल के न्यूनतम 75 सदस्य न हों तो उसके नेता को नेता-प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता नहीं मिल सकती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
(a) केवल 1 और केवल 3 (b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3                (d) 1, 2 और 3

6. लोक सभा अध्यक्ष के पद के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है।
2. यह आवश्यक नहीं कि अपने निर्वाचन के समय वह सदन का सदस्य हो, परन्तु उसे अपने निर्वाचन के बाद छ: माह के भीतर सदन का सदस्य हो जाना पड़ेगा।
3. यदि वह त्यागपत्र देना चाहे, तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को सम्बोधित करना होगा।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
(c)  1, 2 और 3 (d) कोई भी नहीं

7. राज्यसभा किसके द्वारा भंग की जा सकती है?
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) मंत्री परिषद् द्वारा
(d)  उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं

8. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं-
(a) संसद का सदस्य नहीं (b) लोकसभा का सदस्य
(c)  राज्यसभा का सदस्य (d) दोनों सदनों का सदस्य

9. भारत में अविश्वास प्रस्ताव के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का कोई उल्लेख नहीं है।
2. अविश्वास प्रस्ताव केवल लोक सभा में ही पुर: स्थापित किया जा सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d)) न तो 1 और न ही 2

10. संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है
(a) केवल लोक सभा में
(b) केवल राज्य सभा में
(c) केवल राज्य विधान सभाओं में
(d) संसद के किसी एक सदन में




उत्तर-



1. (B) : भारतीय संविधान सभा में डा. बी.आर. अम्बेडकर ने संविधान के अनुच्छेद-356 के प्रावधानों से सम्बन्धित आलोचकों को उत्तर देते हुए आशा व्यक्त की थी कि अनुच्छेद-356 की यह उग्रशक्ति ‘एक मृत पत्र’ की भाँति ही रहेगी और इसका प्रयोग अन्तिम साधन के रूप में किया जाएगा।

2. (B): कोई पद संसद अथवा विधान मण्डलों में सदस्यता की निरर्हता हेतु लाभ का पद है अथवा नहीं इसका निर्णय अनु. 102(1)क के अंतर्गत केन्द्र में संसद तथा अनु. 191(1)क के अंतर्गत राज्यों में ‘राज्य विधान मण्डल’ करेंगे।

3. (D) : राष्ट्रपति के चुनाव प्रकरण से संबंधित निर्वाचक मण्डल के अपूर्ण होने के आधार पर राष्ट्रपति का चुनाव स्थगित नहीं किया जा सकता है। राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में शामिल सदस्य-
(क) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और
(ख) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य होंगे
(ग) संघ राज्य क्षेत्र दिल्ली और पांडिचेरी ाqवधानसभा के निर्वाचित सदस्य भी शामिल होंगे। 

4. (D): भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अप्रत्यक्ष निर्वाचन की पद्धति को अपनाया गया है अर्थात् भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होता है जबकि ब्रिटेन में वंशानुगत राज्याध्यक्ष होता है। अत: दोनों अलग-अलग है। अनुच्छेद 54 में उपबन्ध किया गया है कि राष्ट्रपति का निर्वाचन ऐसे निर्वाचकगण के सदस्य करेंगे जिसमें - (क) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य, और (ख) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य होंगे। 70वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा अनुच्छेद 54 और 55 में ‘‘राज्य’’ के अंतर्गत दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र और पाण्डिचेरी की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य भी राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेते हैं। शासन तंत्र में भारत के राष्ट्रपति की स्थिति वही है जो ब्रिटेन में राज्याध्यक्ष की है।

5. (B): भारत में पहली बार वर्ष 1952 में लोकसभा का गठन हुआ। पहले आम चुनाव में कुल 489 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव आयोजित किये गये। इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस 364 सीटों तथा कुल पड़े मतों का 45% प्राप्त कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सत्ता में आयी। प्रारंभ की तीन लोकसभा में कोई भी विपक्ष का नेता नहीं था।‘अधिकारिक विपक्ष’ तथा विपक्ष के नेता को स्वाधीनता के बाद पहली बार दिसंबर 1969 से दिसंबर 1970 के दौरान मान्यता दी गई थी। जब काँगे्रस पार्टी काँग्रेस (आर) तथा काँग्रेस (ओ) में विभाजित हो गई थी। काँग्रेस ओ, जिसमें 60 सदस्य थे, इसके नेता डॉ० राम सुभाग सिंह को पहली बार विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता मिली। अत: कथन (2) सत्य है। 

6. (B): लोकसभा अध्यक्ष के पद के विषय में सही कथन है यदि वह त्याग-पत्र देना चाहे, तो उसे अपना त्यागपत्र उपाध्यक्ष को सम्बोधित करना होगा। लोकसभा अपनी पहली बैठक के पश्चात यथाशीघ्र अपने दो सदस्यों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में चुनती है (अनुच्छेद 93)। अध्यक्ष या उपाध्यक्ष सदन के जीवनकाल तक अपना पद धारण करेगा किन्तु उसका पद निम्नलिखित रूप से इसके पहले समाप्त हो सकता है– (1) उसके सदन के सदस्य न रहने पर, (2) यदि वह अध्यक्ष है तो उपाध्यक्ष को सम्बोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा पद त्याग करने पर (उपाध्यक्ष की दशा में त्यागपत्र अध्यक्ष को सम्बोधित होगा), (3) लोकसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प द्वारा उसे अपने पद से हटाये जाने पर (अनुच्छेद 94)।

7. (D): राज्यसभा स्थायी सदन है इसे विघटित नहीं किया जा सकता। राज्यसभा का गठन 3 अप्रैल, 1952 को हुआ था। राज्य सभा (उच्च सदन) को कभी भी भंग नहीं किया जा सकता है। राज्य सभा एक स्थायी सदन है इसका विघटन नहीं, किन्तु स्थगन होता है। राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष की समाप्ति पर सेवानिवृत्त हो जाते हैं। इस रीति के अनुसार एक सदस्य 6 वर्षों तक राज्य सभा का सदस्य होता है। सेवानिवृत्त हुये सदस्यों के स्थानों की र्पूित भी हो जाती है। राज्य सभा में 12 सदस्यों को राष्ट्रपति नाम र्नििदष्ट करते हैं जिनको कला, साहित्य, विज्ञान व सामाजिक सेवा में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव हो। राज्य सभा के पहले समूह की सेवा निवृत्त 2 अप्रैल, 1954 को हुई।

8. (B): भारत के प्रधानमंत्री आमतौर पर लोकसभा के सदस्य होते है। संविधान में प्रधानमंत्री के नियुक्ति के लिए कोई विशेष प्रक्रिया नहीं दी गई है। अनुच्छेद-75 में केवल इतना कहा गया है कि राष्ट्रपति लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल के नेता को प्रधानमंत्री नियुक्ति करता है। प्रधानमंत्री नियुक्ति होने वाला व्यक्ति किसी भी सदन का सदस्य हो सकता है। यथा-इंदिरा गांधी, देवगौड़ा, मनमोहन सिंह राज्यसभा के सदस्य थे।
1997 में उच्चतम न्यायालय ने निर्णय दिया कि एक व्यक्ति जो किसी भी सदन का सदस्य नहीं है, 6 माह के लिए प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सकता है। 

9. (C): भारतीय संविधान के अनुच्छेद-75(3) के अनुसार, मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होती है। यह एक संवैधानिक बाध्यता होती है। इसीलिए अविश्वास प्रस्ताव मात्र लोकसभा में ही पुर:स्थापित किया जा सकता है। अनुच्छेद-118 के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा को अपने-अपने कार्य संचालन नियम बनाने की शक्ति प्राप्त है। लोकसभा के कार्य संचालन नियम 198 के तहत् कोई भी सदस्य स्पीकर को लिखित नोटिस देकर अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दे सकता है। भारत के संविधान में किसी अविश्वास प्रस्ताव का उल्लेख नहीं है। अविश्वास प्रस्ताव हेतु कम से कम 50 सदस्यों की सहमति आवश्यक होती है।

10. (D): संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 368 (2) में है। इस अनुच्छेद में उल्लिखित है कि संविधान संशोधन की प्रक्रिया संसद के किसी भी एक सदन में आरंभ की जा सकती है। इसके हेतु संसद के प्रत्येक सदन द्वारा कुल सदस्यों का बहुमत और मतदान में भाग लेने 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UP PGT / GIC / Ashram Padhati History Solved Papers & Practice Book 23 Sets (2025)

UP PGT / GIC / Ashram Padhati History Solved Papers & Practice Book 23 Sets (2025)  Purchase Book Online Click Here

Popular Posts