अखिल भारतीय सम्मेलन,2022

  • कानून मंत्रियों और कानून सचिवों का अखिल भारतीय सम्मेलन गुजरात के एकता नगर में शुरू हुआ।
  • तीन दिवसीय सम्मेलन (14-16 अक्टूबर 2022) में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कानून मंत्री और कानून सचिव भाग ले रहे हैं।
  • कानून और न्याय मंत्रालय कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
  • सम्मेलन के दौरान भारत की कानूनी व्यवस्था से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।
  • यह विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान का एक मंच है। यह देश की समग्र कानूनी प्रणाली को उन्नत करने में भी मदद करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

'One Station One Product' scheme

The Indian Railways' 'One Station One Product' scheme has benefited over one lakh artisans. This scheme has become a significant...

Popular Posts