हरियाणा के गुरुग्राम में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क

  • हरियाणा के गुरुग्राम और नूह जिलों की अरावली पर्वत शृंखला में पड़ने वाले लगभग 10 हजार एकड़ क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क स्थापित किया जाएगा। 
  • वर्तमान में अफ्रीका के बाहर सबसे बड़ा क्यूरेटेड सफारी पार्क शारजाह में है।
  •  फरवरी 2022 में खोले गए इस पार्क का क्षेत्रफल करीब दो हजार एकड़ है। 
  • प्रस्तावित अरावली पार्क आकार इससे पांच गुना होगा। बता दें कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने इसके लिए क्षेत्र का मूल्यांकन अध्ययन किया और इस तरह के पार्क की स्थापना की तकनीकी व्यवहार्यता से सहमत हो गया है।
  • अरावली पर्वत की इस परियोजना में एक बड़ा हर्पेटेरियम, एवियरी, बर्ड पार्क, बिग कैट्स के चार जोन, शाकाहारी जानवरों के लिए एक बड़ा क्षेत्र होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPSC AE ENGINEERING APTITUDE CHAPTERWISE SOLVED PAPERS Question BANK 10000 PYQ’s

UPPSC AE ENGINEERING APTITUDE CHAPTERWISE SOLVED PAPERS Question BANK 10000 PYQ’s Purchase Book Online Click Here

Popular Posts