1. विश्व टेलीविजन दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
a) 20 नवंबर
b) 21 नवंबर
c) 25 नवंबर
d) 30 नवंबर
2. भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसे चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) गणेश शंकर मिश्र
b) अजय पाल सिंह
c) आलोक अवस्थी
d) अरुण गोयल
3. कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
a मणिपुर
b) असम
c) अरुणाचल प्रदेश
d) मेघालय
4. एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी हैं?
a) मनिका बत्रा
b) श्रीजा अकुला
c) अंकिता दास
d) सुतीर्था मुखर्जी
5. भारत ने किस देश से 'ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' की अध्यक्षता हासिल की है?
a) जापान
b) इटली
c) फ्रांस
d) कनाडा
6. 2022 एटीपी फाइनल्स एकल का खिताब किसने जीता है?
a) राफेल नडाल
b) नोवाक जोकोविच
c) कैस्पर रुड
d) कार्लोस अल्कराज
7. निम्नलिखित में से किस समूह ने 'स्पेशियल लोस एंड डैमेज फंड' स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है?
a) COP27
b) G20
c) ब्रिक्स
d) आसियान
8. 'राष्ट्रीय एकता दिवस' भारत में किसकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
a) सरदार वल्लभभाई पटेल
b) सुभाष चंद्र बोस
c) एपीजे अब्दुल कलाम
d) राजेंद्र प्रसाद
9. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 ख़िताब किसने जीता है?
a) जर्मनी
b) नाइजीरिया
c) कोलंबिया
d) स्पेन
10.समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास, सिम्बेक्स (SIMBEX), भारत और किस अन्य देश के बीच आयोजित किया जाता है?
a) सिंगापुर
b) जापान
c) संयुक्त राज्य अमेरिका
d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर:-
1. (b) 21 नवंबर
विश्व टेलीविजन दिवस प्रतिवर्ष 21 नवंबर को मनाया जाता है ताकि हमारे जीवन में इसकी गहराई को दर्शा सके। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शांति और सुरक्षा के लिए संघर्षों और खतरों पर ध्यान देने में टेलीविजन के प्रभाव के महत्व को बताने के लिए विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है। टेलीविजन का आविष्कार जॉन लोगी बेयर्ड ने 1924 में किया था।
2. (d) अरुण गोयल
पंजाब कैडर के फॉर्मर आईएएस ऑफिसर अरुण गोयल को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने 21 नवंबर को पदभार ग्रहण किया है। अरुण गोयल ने भारी उद्योग सचिव के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। वह चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ पैनल में शामिल हुए है।
3. (c) अरुणाचल प्रदेश
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन का उद्घाटन किया। यह प्रोजेक्ट लगभग 8,450 करोड़ में तैयार किया गया है। हाइड्रो पावर स्टेशन परियोजना भी हरित ऊर्जा पहलों की ओर बढ़ने की भारत की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
4. (a) मनिका बत्रा
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने बैंकॉक, थाईलैंड में एशियन कप 2022 का महिला एकल कांस्य पदक जीता है। बत्रा ने में जापान की विश्व नंबर 6 हिना हयाता को हराया। वह यह पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है। एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट एक वार्षिक प्रतियोगिता है जो अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) और एशियाई टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित की जाती है।
5. (c) फ्रांस
भारत ने 21 नवंबर, 2022 को फ्रांस से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ग्लोबल पार्टनरशिप, GPAI की अध्यक्षता संभाली। G20 प्रेसीडेंसी संभालने के बाद, यह एक अन्य निकाय है जिसकी अध्यक्षता भारत करेगा। GPAI जिम्मेदार और मानव केंद्रित विकास और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग का समर्थन करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पहल है।
6. (b) नोवाक जोकोविच
सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने नॉर्वे के कैस्पर रुड को हराकर रिकॉर्ड छठी बार एटीपी फाइनल एकल खिताब जीता। यह 2015 के बाद से इस आयोजन में जोकोविच का पहला खिताब भी था इसके साथ ही वह, रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी की है, जिन्होंने 6 एटीपी खिताब भी जीते हैं। साथ ही 35 साल के जोकोविच खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
7. (a) COP27
COP27 में सदस्य देश 'स्पेशियल लोस एंड डैमेज फंड' स्थापित करने पर सहमत हो गए है। यह उन विकासशील देशों को हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा जो जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील हैं। इस प्रस्ताव के अपनाने के बाद COP27 के प्रतिनिधियों ने इस फंड की सराहना की है.
8. (a) सरदार वल्लभभाई पटेल
भारत में देशी रियासतों के एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को चिह्नित करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। 2014 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत की गई थी।
9. (d) स्पेन
डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 जीत लिया है. मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में यह फाइनल मैच खेला गया था। मेजबान भारत तीनों मैच हारकर ग्रुप स्टेज में जगह बनाने में नाकाम रहा था। भारत ने इससे पहले अंडर-17 पुरुष फीफा विश्व कप 2017 का आयोजन किया था जिसे इंग्लैंड ने जीता था।
10. (a) सिंगापुर
सिम्बेक्स (SIMBEX) समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास भारत और सिंगापुर की नौसेनाओं के बीच आयोजित किया जाता है। यह अभ्यास भारत और सिंगापुर के गहरे समुद्री सहयोग का एक प्रमुख उदाहरण है। यह एक्सरसाइज हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के सहयोग को भी दर्शाता है।