15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप


  • भारत ने दक्षिण कोरिया में 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में 28 में से 25 स्वर्ण जीते।
  • भारत ने 15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में 25 स्वर्ण, 9 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 38 पदक जीते।
  • मनु भाकर और सम्राट राणा की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर जूनियर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट जीता।
  • रिदम सांगवान और विजयवीर सिद्धू की भारतीय जोड़ी ने सीनियर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।
  • टूर्नामेंट में 36 निशानेबाजों वाली भारतीय टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।
  • 15वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप 9-19 नवंबर, 2022 को डेगू, कोरिया में आयोजित की गई थी।
  • कोरिया शूटिंग फेडरेशन ने डेगू इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में इस इवेंट का आयोजन किया।
  • यह पहली राइफल/पिस्टल एशियन शूटिंग कॉन्फेडरेशन चैंपियनशिप थी जिसे नए एशियन रैंकिंग सिस्टम के लिए गिना जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICC Men's Player of the Month December 2025

Australian fast bowler Mitchell Starc has capped off a memorable home season with a major individual honor. For his outstanding performance ...

Popular Posts