अभ्यास हरिमऊ शक्ति-2022

  • भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास 28 नवंबर 2022 को मलेशिया के पुलाई, क्लुआंग में शुरू हुआ।
  • इस अभ्यास का नाम हरिमऊ शक्ति-2022 रखा गया है। इसका समापन 12 दिसंबर 2022 को होगा।
  • भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट और मलेशियाई सेना की रॉयल मलय रेजिमेंट के लड़ाकू सैनिक अभ्यास में भाग ले रहे हैं।
  • यह भारतीय सेना और मलेशियाई सेना के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाएगा।
  • यह जंगल इलाके में विभिन्न अभियानों की योजना और निष्पादन में अंतरसंक्रियता को भी बढ़ाएगा।
  • हरिमऊ शक्ति भारतीय और मलेशियाई सेनाओं के बीच एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है। यह 2012 से आयोजित किया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts