बैलिस्टिक अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण

  • भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
  • भारत ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से परमाणु सक्षम इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) अग्नि -3 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • प्रक्षेपण एक पूर्व निर्धारित सीमा के लिए सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया है और प्रणाली के सभी परिचालन मापदंडों को मान्य किया गया।
  • अग्नि-3 मिसाइल 16 मीटर लंबी है और इसका वजन 48 टन से भी ज्यादा है। इसकी रेंज 3000 किलोमीटर है और यह 1.5 टन से अधिक का पेलोड ले जाने में सक्षम है।
  • मिसाइल के उड़ान प्रक्षेपवक्र को विभिन्न रडारों, टेलीमेट्री अवलोकन स्टेशनों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक उपकरणों और नौसेना के जहाजों द्वारा ट्रैक किया गया।
  • दो चरणों वाला ठोस प्रणोदक भारत के परमाणु कमान प्राधिकरण का हिस्सा है और इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।
  • अग्नि-3 का पहला विकासात्मक परीक्षण जुलाई 2006 में किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPCS PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27

UPPCS  PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts