भारत जल सप्ताह

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 01 नवंबर 2022 को ग्रेटर नोएडा में भारत जल सप्ताह का शुभारंभ किया।
  • जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय 1 नवंबर से 5 नवंबर तक भारत जल सप्ताह के 7वें संस्करण का आयोजन कर रहा है।
  • यह एक एकीकृत तरीके से जल संसाधनों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, संरक्षण और उपयोग करने के प्रयास में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस वर्ष भारत जल सप्ताह का विषय 'सतत विकास और समानता के लिए जल सुरक्षा' है।
  • इस कार्यक्रम के दौरान विश्वभर के विशेषज्ञ, योजनाकार और अन्य हितधारक सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप जल संसाधन विकास और प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
  • डेनमार्क, सिंगापुर और फिनलैंड इस कार्यक्रम में भागीदार देश के रूप में शामिल होंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Major Dhyan Chand Khel Ratna Award

Gukesh D (chess), Harmanpreet Singh (hockey), Manu Bhaker (shooting) and Praveen Kumar (Paralympic high jumper) received the Major Dhyan Cha...

Popular Posts