ईटीटीएफ-एटीटीयू एशियन कप टूर्नामेंट


  • मनिका बत्रा आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
  • 19 नवंबर को, भारत की मनिका बत्रा ने थाईलैंड के बैंकॉक में हुआमार्क इंडोर स्टेडियम में आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियन कप टूर्नामेंट में महिला एकल कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
  • उन्होंने विश्व नंबर छह और तीन बार की एशियाई चैंपियन हिना हयाता को मैच में 4-2 से हराकर कांस्य पदक जीता।
  • स्वर्ण पदक चीन की वांग यिदी ने जीता। उन्होंने फाइनल में जापान की मीमा इतो को 4-2 से हराया।
  • सेमीफाइनल में मीमा इतो ने मनिका बत्रा को और यिदी ने हिना हयाता को हराया।
  • इससे पहले चेतन बाबर ने एशियाई कप में भारत के लिए 1997 में रजत पदक और 2000 में कांस्य पदक जीता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts