- प्रमोद भगत ने टोक्यो में बीडब्ल्यूएफ पैरा-बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में एकल खिताब जीता।
- प्रमोद भगत ने हमवतन नितेश कुमार को 21-19, 21-19 से हराकर पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
- उन्होंने मेन्स डबल्स एसएल3-एसएल4 श्रेणी में मनोज सरकार के साथ रजत भी जीता।
- पुरुष युगल फाइनल में उन्हें इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी और उकुन रुकेंदी से हार का सामना करना पड़ा।
- दूसरी ओर, 17 वर्षीय मनीषा रामदास ने जापान की मामिको टोयोडा को हराकर महिला एकल एसयू5 स्वर्ण पदक जीतकर पदार्पण किया।
Tags:
खेल परिदृश्य
