प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(30-12-2022)

1. G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

(a) बैंगलोर 

(b) नई दिल्ली 

(c) अहमदाबाद

(d) मुंबई 

2. भारत ने 'मंगदेछु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट' भूटान को हैंडओवर कर दिया है, यह कितने मेगावाट का प्रोजेक्ट है?

(a) 720 मेगावाट 

(b) 500 मेगावाट 

(c) 1024 मेगावाट 

(d) 1200 मेगावाट 

3. नितिन मनमोहन का आज निधन हो गया, वह किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति थे?

(a) जर्नलिज्म

(b) पॉलिटिक्स 

(c) फिल्म इंडस्ट्री  

(d) साइंस 

4. इंडियन आर्मी ने पहले 3-D प्रिंटेड हाउस का उद्घाटन किस शहर में किया है?

(a) अहमदाबाद 

(b) देहरादून 

(c) ईटानगर 

(d) श्रीनगर 

5. नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (NMMS) किस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?

(a) आवास और शहरी विकास मंत्रालय

(b) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

(c) रक्षा मंत्रालय

(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

6. किस केंद्रीय मंत्रालय ने 'सिटी फाइनेंस रैंकिंग 2022' लॉन्च की है?

(a) वित्त मंत्रालय

(b) कारपोरेट कार्य मंत्रालय

(c) एमएसएमई मंत्रालय

(d) आवास और शहरी कार्य मंत्रालय

7. रेल मंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान के तहत घोषित नई योजना का नाम क्या है?

(a) आत्मानिर्भर भारत स्टेशन योजना

(b) अमृत भारत स्टेशन योजना

(c) भारत रेल स्टेशन योजना

(d) अटल स्टेशन योजना

 8. गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम किस के नाम पर रखा गया है?

(a) अरुण जेटली

(b) मनोहर पर्रिकर

(c) प्रमोद सावंत

(d) नीलेश कबराल

9. गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

(a) भूपेंद्र पटेल

(b) जेपी नड्डा

(c) विजय रुपाणी

(d) आनंदीबेन मफतभाई पटेल

10. किस देश ने अरब निर्मित पहला लूनर स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है?

(a) कतर

(b) बहरीन

(c) संयुक्त अरब अमीरात

(d) सऊदी अरब


उत्तर:-

1. (a) बैंगलोर 

भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने "G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस" (G20-DIA) लॉन्च किया है. G20-DIA शिखर सम्मेलन का आयोजन बैंगलोर में डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (डीईडब्ल्यूजी) की बैठक के दौरान किया जायेगा. इस सम्मेलन में महत्वपूर्ण सेक्टर के शीर्ष नामांकित स्टार्टअप शामिल होंगे. G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) का उद्देश्य G20 देशों के साथ साथ गेस्ट राष्ट्रों से नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन आइडियाज, स्टार्टअप्स आइडियाज को लेना और उन्हें सक्षम बनाना है.

 

2. (a) 720 मेगावाट 

भूटान में भारत की सहायता से तैयार किया गया 720 मेगावाट मंगदेछु हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को भूटान की ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (DGPC) को सौंप दिया गया है. 720 मेगावाट की इस परियोजना का कंस्ट्रक्शन वर्ष 2012 में शुरू किया गया था. इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने अपने भूटानी समकक्ष लोटे त्शेरिंग (Lotay Tshering) के साथ 2019 में किया था. यह एक रन-ऑफ-रिवर पावर प्लांट है. जो मध्य भूटान के ट्रोंगसा ज़ोंगखग (Trongsa Dzongkhag) जिले में मंगदेछु नदी पर बनाया गया है.   

3. (c) फिल्म इंडस्ट्री

 

प्रसिद्ध फिल्ममेकर नितिन मनमोहन का आज मुंबई में निधन हो गया. वह 62 वर्ष के थे. उन्होंने जूही चावला और ऋषि कपूर की 1992 की फिल्म 'बोल राधा बोल' जैसी हित फिल्मों का निर्माण किया था. नितिन ने 1997 में फिल्म पृथ्वी के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. वह 1990 में आई रोमांटिक एक्शन फिल्म महा संग्राम के राइटर भी थे.  

4. (a) अहमदाबाद 

इंडियन आर्मी नें अहमदाबाद कैंट क्षेत्र में सैनिकों के लिए अपनी पहली 3-D प्रिंटेड हाउस ड्वेलिंग (3-D Printed House Dwelling) यूनिट का उद्घाटन किया. इसका निर्माण मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज ने एमआईसीओबी (MiCoB ) प्रा. लिमिटेड के सहयोग से किया है. यह घर ग्रीन जोन मानकों और जोन-3 अर्थक्वेक मानक के आधार पर तैयार किया गया है. इसके निर्माण में नवीनतम 3D रैपिड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है.     

5. (d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

ग्रामीण विकास मंत्री ने 2021 में राष्ट्रीय मोबाइल निगरानी सॉफ्टवेयर (NMMS) ऐप लॉन्च किया। 1 जनवरी, 2023 से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGREGS) के तहत कार्यरत कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति डिजिटल रूप से दर्ज करने की आवश्यकता होगी। इसमें उपस्थिति को ट्रैक करने के लिए नेशनल स्मार्टफोन मॉनिटरिंग सिस्टम (NMMS) मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग किया जाता है।

6. (d) आवास और शहरी कार्य मंत्रालय

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री द्वारा हाल ही में वित्तीय प्रदर्शन और सुंदरता के आधार पर एक नई शहर रैंकिंग प्रणाली के लिए मसौदा नियमों की घोषणा की गई थी। 'सिटी फाइनेंस रैंकिंग 2022' का लक्ष्य शहरी स्थानीय सरकारों को उनके संसाधन जुटाने, खर्च करने के प्रदर्शन और वित्तीय प्रशासन प्रणालियों के आधार पर मूल्यांकन और पुरस्कृत करना है। 

7. (b) अमृत भारत स्टेशन योजना

रेल मंत्रालय ने अगले कुछ वर्षों में 1,000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना तैयार की है। 'अमृत भारत स्टेशन योजना' इसकी स्टेशन पुनर्वास पहल का एक घटक है। जिसमें रूफटॉप प्लाजा, बड़े प्लेटफॉर्म, गिट्टी रहित पटरियां और 5G कनेक्शन प्रस्तावित स्टेशनों की प्राथमिक विशेषताओं में से हैं।

8. (b) मनोहर पर्रिकर

गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है और इसका उद्घाटन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। यह पणजी से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह नया एयरपोर्ट सालाना 44 लाख लोगों को समायोजित कर सकता है। भविष्य की विकास योजनाओं के बाद इसकी क्षमता प्रति वर्ष 3 करोड़ से अधिक यात्रियों तक बढ़ाई जा सकती है।

 

9. (a) भूपेंद्र पटेल

12 दिसंबर, 2022 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में पटेल को 18वें मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ दिलाई। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

10. (c) संयुक्त अरब अमीरात

11 दिसंबर, 2022 को, एक स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने पहली अरब-निर्मित लूनर स्पेसक्राफ्ट ऑर्बिट के लिए लांच किया है। इसे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया गया। रशीद रोवर का निर्माण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई के मोहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र (एमबीआरएससी) द्वारा किया गया था और इसे जापानी चंद्र अन्वेषण निगम आईस्पेस के हाकुटो-आर लैंडर द्वारा भेजा गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB Nursing Superintendent Previous Year Solved Papers & Practice Book (24 Set) 2024-25

RRB Nursing Superintendent Previous Year Solved Papers & Practice Book (24 Set) 2024-25 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts