नेपाल के नए प्रधानमंत्री

  • पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने।
  • नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्पा कमल दहल "प्रचंड" ने नेपाल के नए प्रधान मंत्री बनने के लिए सीपीएन-यूएमएल के प्रतिस्पर्धी के पी शर्मा ओली और अन्य छोटे दलों के साथ हाथ मिलाया।
  • 275 सदस्यीय सदन में, प्रचंड ने 170 सांसदों के समर्थन का दावा किया है, जिसमें छह दल और चार निर्दलीय शामिल हैं।
  • 89 सीटों के साथ, नेपाली कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, उसके बाद सीपीएन-यूएमएल 78 और सीपीएन-एमसी 32 सीटों के साथ आती है।
  • राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक प्रचंड को संविधान के अनुच्छेद 76(2) के तहत तीसरी बार नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
  • 26 दिसंबर को उन्होंने शपथ ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB STATIC GK 2025 (Hindi Medium)

RRB STATIC GK 2025 (Hindi Medium) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts