1. फिल्म RRR के सॉन्ग 'नाटू नाटू' को गोल्डन ग्लोब बेस्ट सॉन्ग अवार्ड मिला, इस गाने को किसने कंपोज़ किया है?
(a) राहुल सिप्लिगुंज
(b) चंद्रबोस
(c) ए आर रहमान
(d) एम एम कीरावनी
2. दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?
(a) बाबर आजम
(b) हैरी ब्रूक
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) ट्रैविस हेड
3. CPCB की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा था?
(a) गुरुग्राम
(b) दिल्ली
(c) गाजियाबाद
(d) पटना
4. 83वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (All India Presiding Officers conference) किस शहर में शुरू हुआ?
(a) भोपाल
(b) जयपुर
(c) चेन्नई
(d) अहमदाबाद
5. दिसम्बर 2022 का आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीतने वाली एशले गार्डनर किस देश की खिलाड़ी है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) साउथ अफ्रीका
(d) न्यूजीलैंड
6. किस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को श्रीलंका के तीन बैंकों के विशेष रुपया वोस्ट्रो खाते रखने के लिए आरबीआई से मंजूरी मिली?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) इंडियन बैंक
7. भारत के किस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है?
(a) चेतेश्वर पुजारा
(b) शुबमन गिल
(c) पृथ्वी शॉ
(d) श्रेयस अय्यर
(a) वी के त्रिपाठी
(b) अश्वनी शरण
(c) पंकज सिंह
(d) अनिल कुमार लाहोटी
9. इंडियन आर्मी के अगले इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया
(b) लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह
(c) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
(d) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
10. केंद्रीय खेल मंत्री ने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022' का 'लोगो' लांच किया, इस गेम का आयोजन किस राज्य में होगा?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) गोवा
उत्तर:-
1. (d) एमएम कीरावनी
80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर कैटेगरी में 'RRR' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवार्ड जीता. गोल्डन ग्लोब अवार्ड में 'RRR' दो कैटेगरी, बेस्ट ओरिजोनल सॉन्ग और बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में नॉमिनेट हुई थी. RRR का यह हिट सॉन्ग एमएम कीरावनी (MM Keeravani) द्वारा कंपोज़ किया गया है.
2. (b) हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के उभरते स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से नवाजा गया है. दिसंबर 2022 के मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के दो अन्य दावेदारों में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड थे. 23 वर्षीय ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 468 रन बनाये थे. पाकिस्तान के खिलाफ ब्रुक को उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.
3. (b) दिल्ली
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board-CPCB) के द्वारा जारी ताजे आकड़े के अनुसार 2022 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर (Polluted city) दिल्ली था. एनसीएपी ट्रैकर (NCAP Tracker) द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में PM 2.5 लेवल का प्रदूषण था जो सामान्य और सुरक्षित लेवल से दोगुने स्तर पर था. दिल्ली के अतिरिक्त इस रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर फरीदाबाद (हरियाणा) शहर और तीसरे स्थान पर गाज़ियाबाद है. इस लिस्ट में बिहार का पटना शहर चौथे और बिहार का ही मुज़फ्फरपुर जिला पांचवे स्थान पर है.
4. (b) जयपुर
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जयपुर में 83वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राज्य सभा के उपसभापति सहित विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी उपस्थित थे. इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य लोगों के लाभ के लिए संसद और विधानमंडल में निर्वाचित प्रतिनिधियों के योगदान को बढ़ाना है.
5. (a) ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दिसम्बर 2022 का आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड जीता है. पिछले महीने भारत के खिलाफ श्रृंखला में अपने शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन के बाद गार्डनर ने यह अवार्ड जीता. उन्होंने इंग्लैंड के चार्ली डीन (Charlie Dean) और न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (Suzie Bates) को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता. नवम्बर 2022 का ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने जीता था.
6. (d) इंडियन बैंक
इंडियन बैंक ने श्रीलंका के तीन बैंकों के विशेष रुपया वोस्ट्रो खातों (special rupee Vostro accounts) को बनाए रखने के लिए लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की विनियामक स्वीकृति प्राप्त कर ली है. इसके तहत बैंक द्वारा विशेष खातों को जल्द ही सक्रिय किए जाने की उम्मीद है. श्रीलंका इस समय एक बड़े गंभीर विदेशी मुद्रा संकट से गुजर रहा है. श्रीलंका में इंडियन बैंक का एक लम्बा इतिहास रहा है. इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है.
7. (c) पृथ्वी शॉ
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अब तक का दूसरा सबसे बड़ा रणजी ट्रॉफी स्कोर बनाया है. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ मुंबई के ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 379 रन बनाये. रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के भाऊसाहेब निंबालकर के नाम है, जिन्होंने दिसंबर 1948 में काठियावाड़ के खिलाफ 443 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
8. (d) अनिल कुमार लाहोटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ के रूप में अनिल कुमार लाहोटी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. मौजूदा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वी के त्रिपाठी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे. लाहोटी 1984 के इंजीनियर बैच के भारतीय रेल सेवा के सदस्य हैं. सरकार द्वारा एकीकृत रेलवे सेवा, भारतीय रेल प्रबंधन सेवा (IRMS) को अधिसूचित किए जाने के बाद रेलवे बोर्ड प्रमुख की यह पहली नियुक्ति है.
9. (a) लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया
लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया को भारतीय सेना के अगले इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है. वह लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. वालिया भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं. वह सिकंदराबाद में कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और दिल्ली में राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में इंस्ट्रक्टर भी थे.
10. (a) मध्य प्रदेश
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) 2022 के लोगो का अनावरण किया है. इस बार इन खेलों की मेजबानी मध्य प्रदेश कर रहा है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का यह पांचवां संस्करण होगा जिसका आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 के बीच किया जायेगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी.