प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(14-01-2023)


1. मशहूर सिंगर लिसा मैरी प्रेस्ली का निधन हो गया, वह किस देश की निवासी थी?

(a) इंग्लैण्ड

(b) जर्मनी 

(c) इटली 

(d) यूएसए

2. पीएम मोदी ने रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस क्रूज की यात्रा किस शहर में समाप्त होगी?

(a) पटना 

(b) कोलकाता

(c) डिब्रूगढ़ 

(d) गुवाहाटी 

3. आईटी की प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?

(a) जेन फ्रेजर

(b) रवि कुमार 

(c) शांतनु नारायण

(d) ओलिवर जिप्सी

4. शांति कुमारी को किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) असम 

(b) तमिलनाडु 

(c) तेलंगाना 

(d) हिमाचल प्रदेश 

5. टाटा पावर, हाउसिंग सोसायटी के लिए भारत का पहला सोलर प्लांट किस शहर में स्थापित करेगा?

(a) पुणे

(b) भोपाल

(c) मुंबई

(d) अहमदाबाद

6. विश्व बैंक की ‘वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट’ के अनुसार 2023-24 में भारत की अपेक्षित आर्थिक वृद्धि कितनी है?

(a) 5.5%

(b) 6.6%

(c) 7.0%

(d) 7.7%

7. 'ईयर ऑफ़ इंटरप्राइजेज प्रोजेक्ट' किस राज्य की एक प्रमुख योजना है?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) राजस्थान 

(d) केरल

 8. निम्न में से कौन अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए है?

(a) जो रूट 

(b) बेन स्ट्रोक 

(c) केन विलियम्सन 

(d) डेविड वार्नर 

9. पहले 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) बोंदिता आचार्य

(b) एलिडा ग्वेरा

(c) अल्बर्टीना अल्मेडा

(d) इकबाल अहमद अंसारी

10. किस राज्य की शहरी सेवाओं में सुधार के लिए, भारत सरकार ने एडीबी के साथ $125 मिलियन के लोन के लिए करार किया है?

 (a) तमिलनाडु 

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश 

(d) केरल 


उत्तर:-

1. (d) यूएसए

मशहूर अमेरिकी सिंगर और सॉन्गराइटर का लिसा मैरी प्रेस्ली (Lisa Marie Presley) का 54 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है. लिसा मैरी, दिवंगत अमेरिकी सिंगर, और म्यूजिशियन एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) और अभिनेत्री प्रिसिला प्रेस्ली (Priscilla Presley) की इकलौती संतान थी. वर्ष 1994 में लिसा मैरी ने दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन से शादी की थी. हालांकि, बाद में उनका तलाक हो गया था. लिसा मैरी प्रेस्ली ने वर्ष 2003 में अपने डेब्यू एल्बम 'टू व्हॉट इट मे कंसर्न' (To Whom It May Concern) से अपने करियर की शुरुआत की थी. 

 

2. (c) डिब्रूगढ़ 

पीएम मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास (MV Ganga Vilas) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास की यात्रा वाराणसी से शुरू हो गई है जो लगभग 3,200 किलोमीटर का सफर तय करेगी. अपनी इस 51 दिनों की एतिहासिक यात्रा के दौरान यह रिवर क्रूज 27 रिवर सिस्टम से होते हुये बांग्लादेश के रास्ते अपने डेस्टिनेशन असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

3. (b) रवि कुमार 

आईटी की प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant)ने इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार को सीईओ और बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. कुमार ने दोनों भूमिकाओं में ब्रायन हम्फ्रीज़ (Brian Humphries) का स्थान लिया. कुमार इंफोसिस में 20 साल के करियर के बाद कॉग्निजेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने विभिन्न नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं. वह जनवरी 2016 से अक्टूबर 2022 तक इंफोसिस के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया था.

 

4. (c) तेलंगाना 

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए शांति कुमारी को तेलंगाना का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. शांति कुमारी ने राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला. शांति कुमारी निवर्तमान सोमेश कुमार का स्थान लिया है जिन्हें केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने तेलंगाना सरकार की सेवा से मुक्त कर दिया है.

5. (c) मुंबई

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने आवासीय खपत के लिए कैप्टिव सोलर एनर्जी प्लांट संचालित करने वाली देश की पहली हाउसिंग सोसाइटी बनाने के लिए मुंबई के विवरिया कॉन्डोमिनियम (Vivarea Condominium) के साथ एक समझौता किया है. टाटा पावर की सहायक कंपनी द्वारा महाराष्ट्र के हिमायतनगर में 3.125 मेगावाट की सौर सुविधा का निर्माण किया जाएगा. यह वर्तमान लागत से 40% कम पर हरित बिजली (green electricity) की आपूर्ति करेगा.

6. (b) 6.6%

विश्व बैंक की वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट (Global Economic Prospects report) के अनुसार, भारत सात प्रमुख उभरते बाजारों और विकासशील देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगी. वर्ल्ड बैंक के अनुमान के मुताबिक, भारत की आर्थिक वृद्धि अगले वित्त वर्ष में घटकर 6.6% रह जाएगी, जो चालू वर्ष में 6.9% है. 

7. (d) केरल

केरल के 'ईयर ऑफ़ इंटरप्राइजेज प्रोजेक्ट' (Year of Enterprises’ Project) को दूसरे मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वोत्तम अभ्यास मॉडल के रूप में मान्यता दी गई थी. इसे 'थ्रूपुट ऑन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs)' श्रेणी के लिए चुना गया था. केरल सरकार ने चालू वित्त वर्ष में एक वर्ष में एक लाख फर्म बनाने के लक्ष्य के साथ यह पहल शुरू की थी जिसे आठ महीनों में पूरा कर लिया गया है.

8. (d) डेविड वार्नर 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है इसके साथ ही वह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है. डेविड वार्नर अपने 100वें टेस्ट में शतक लागने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी भी बन गए है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए है. साथ ही वह 8,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए है.

9. (b) एलिडा ग्वेरा

पहले केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है. यह अवार्ड क्यूबा की सोशल एक्टिविस्ट डॉ एलिडा ग्वेरा (Dr Aleida Guevara) को दिया गया है. यह अवार्ड आर गौरी अम्मा फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है. डॉ एलिडा ग्वेरा क्यूबा की एक ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट (human rights activist) है जो क्यूबा में विकलांग बच्चों के रहने के लिए दो घरों का संचालन करती है. इस अवार्ड की शुरुआत केआर गौरी अम्मा की स्मृति में की गयी थी.  

10. (a) तमिलनाडु 

भारत सरकार और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने तमिलनाडु राज्य के तीन शहरों में जलवायु-प्रतिरोधी सीवेज सिस्टम और वाटर ड्रेनेज सिस्टम और वाटर सप्लाई सिस्टम को विकसित करने के लिए $125 मिलियन के ऋण पर हस्ताक्षर किए है. इसकी मदद से कोयम्बटूर में 529 किलोमीटर लम्बे सीवेज कलेक्शन पाइपलाइनों के साथ दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास किया जायेगा. साथ ही 14 किमी सीवेज पंपिंग मेन का निर्माण भी किया जायेगा. ADB की स्थापना 1966 में की गयी थी. इसका मुख्यालय मनिला (मंडालुयोंग), फिलीपींस में है.



Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UKPSC, UKSSSC GS Chapterwise 3515 Objective Solved Papers Price

UKPSC, UKSSSC GS Chapterwise 3515 Objective Solved Papers Purchase Book Online Click Here

Popular Posts