एशिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन


  • हाइड्रोजन ट्रेन शुरू करने वाला चीन दूसरा देश बन गया है।
  • हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली यह एशिया की पहली ट्रेन है। दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन जर्मनी में शुरू की गई थी।
  • जर्मनी में हाइड्रोजन ट्रेन एल्सटॉम द्वारा बनाई गई है। एल्सटॉम फ्रांस की रेल परिवहन कंपनी है।
  • इस ट्रेन में लगे फ्यूल सेल ऑक्सीजन के साथ हाइड्रोजन मिलाकर ऊर्जा पैदा करते हैं और बदले में सिर्फ पानी और भाप निकलती है।
  • यह ट्रेन एक बार में 1000 किलोमीटर तक जा सकती है और इसकी अधिकतम गति 140 किमी/घंटा है।
  • हाइड्रोजन ईंधन पर चलने वाले सभी रेल वाहनों को हाइड्रल्स के रूप में जाना जाता है।
  • केवल 1 किलो हाइड्रोजन लगभग 4.5 किलो डीजल के बराबर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

HARYANA Constable 31 Sets Group-C (GD) Male & Female Solved Papers 2025

HARYANA Constable 31 Sets Group-C (GD) Male & Female Solved Papers 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts