प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(04-02-2023)

1. किस देश ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किया है?

(a) वियतनाम

(b) उरुग्वे

(c) कांगो गणराज्य 

(d) केन्या 

2. मार्च 2023 तक 'डिजी यात्रा' (Digi Yatra) सुविधा देश के और कितने एयरपोर्ट पर लागू की जाएगी?

(a) 04

(b) 06

(c) 05

(d) 08   

3. के. विश्वनाथ का हाल ही में निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र से सम्बंधित थे?

(a) पत्रकारिता 

(b) फिल्म उद्योग  

(c) राजनीति 

(d) चिकित्सा 

4. किस भारतीय रेसलर ने ज़ाग्रेब ओपन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है?

(a) अमन सहरावत 

(b) बजरंग पूनिया 

(c) दीपक दहिया

(d) रवि कुमार दहिया 

5. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा की है?

(a) जोगिंदर शर्मा 

(b) दिनेश कार्तिक 

(c) श्रेयस अय्यर

(d) ऋषभ पंत

6. G-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है?

(a) जोधपुर 

(b) जयपुर

(c) गुवाहाटी 

(d) लखनऊ 

 7. मध्य अफ्रीकी देश, इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला पीएम के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) तियोदोरो ओबियांग न्गुएमा

(b) अलफोंस ओबियांग  

(c) मैनुएला रोका बोटी   

(d) फ्रांसिस्को आसू

8. अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह के कितने द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर किया गया?

(a) 14

(b) 21

(c) 25 

(d) 28

9. भारतीय नौसेना में शामिल की गई पाँचवीं कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी का क्या नाम है?

(a) आईएनएस विक्रान्तं

(b) आईएनएस वागीर

(c) आईएनएस खंडेरी

(d) आईएनएस वेला

10. पराक्रम दिवस किस स्वतंत्रता सेनानी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

(a) नेता सुभाष चंद्र बोस

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल

(c) भगत सिंह

(d) लाला लाजपत राय

उत्तर:-

1. (c) कांगो गणराज्य 

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में कांगो का स्वागत किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कांगो गणराज्य (Republic of Congo) के राजदूत रेमंड सर्ज बेल ने संयुक्त सचिव (Economic Diplomacy) की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) अंतर-सरकारी संगठन है, जिसमें मुख्य रूप से, आंशिक या पूर्ण रूप से कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच स्थित देश शामिल है. इसकी स्थापना 30 नवंबर 2015 को की गयी थी इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित है. इसकी पहल पहली बार पीएम मोदी द्वारा नवंबर 2015 में की गयी थी. 

 

2. (a) 04

केंद्र सरकार ने कहा है कि इस साल मार्च तक कोलकाता, पुणे, विजयवाड़ा और हैदराबाद एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा लागू कर दी जाएगी. डिजी यात्रा नीति हवाई अड्डों पर चेहरे की पहचान तकनीक का उपयोग कर बायोमेट्रिक बोर्डिंग प्रणाली के लिए एक पहल है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, डिजी यात्रा को चरणबद्ध तरीके से सभी हवाई अड्डों पर लागू किया जाएगा. पहले चरण में पिछले साल दिसंबर में दिल्ली, बंगलौर और वाराणसी हवाईअड्डों पर डिजी यात्रा शुरू की गई है. 

3. (b) फिल्म उद्योग  

तेलुगू फिमों के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक के. विश्वनाथ (K Viswanath) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. के. विश्वनाथ ने मद्रास में वाउहिनी स्टूडियो (Vauhini Studios) के लिए एक ऑडियोग्राफर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. विश्वनाथ ने अपने निर्देशन की शुरुआत 1965 की फिल्म आत्मा गोवरवम से की थी. के. विश्वनाथ को वर्ष 1992 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. वर्ष 2017 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

 

4. (a) अमन सहरावत 

भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने ज़ाग्रेब ओपन चैंपियनशिप में पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. 17 वर्षीय अमन ने कांस्य पदक मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका के ज़ेन रे रोड्स रिचर्ड्स को 10-4 से हराया. फाइनल में जापान के युतो निशुची को 2-0 से हराकर अजरबैजान के अली अब्बास रज़ादे ने स्वर्ण पदक जीता. एक अन्य कांस्य पदक जॉर्जिया के बेका बुजियाश्विली ने जीता, उन्होंने अजरबैजान के इस्लाम बजरगानोव को हराया.

5. (a) जोगिंदर शर्मा 

भारतीय ऑल-राउंडर जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में आखिरी ओवर डाला था. उन्होंने 2007 के फाइनल के आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड कर भारत को जीत दिलाई थी. 39-वर्षीय जोगिंदर ने 4 वनडे और 4 T20I मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

 
 

6. (a) जोधपुर 

भारत की G20 अध्यक्षता में G-20 रोजगार कार्य समूह की बैठक राजस्थान के जोधपुर में आयोजित की जा रही है. इस बैठक के संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों से सभी लोगों के लिए अच्छे काम और समावेशी विकास के अधिक अवसर पैदा करने के लिए मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया. इस बैठक में आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की 100% भागीदारी है.

7. (c) मैनुएला रोका बोटी   

मध्य अफ़्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला पीएम के रूप में मैनुएला रोका बोटी (Manuela Roka Botey) को नियुक्त किया गया है. वर्ष 1979 से देश पर शासन करने वाले राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग न्गुएमा मबासोगो ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने फ्रांसिस्को पास्कल ओबामा आसू का स्थान लिया. इससे पहले 2020 में वह शिक्षा मंत्री थीं. 

8. (b) 21

पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस के अवसर पर अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर कर दिया है. पीएम मोदी ने साथ ही, नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर बनाए जाने वाले नेताजी राष्ट्रीय स्मारक (National Memorial) के प्रतिरूप का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी द्वारा वर्ष 2018 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान और उनकी स्मृति में रॉस आइलैंड का नाम उनके नाम पर कर दिया था. 

9. (b) आईएनएस वागीर

भारतीय नौसेना ने 23 जनवरी, 2023 को पांचवीं कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी वागीर को कमीशन किया. नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्य अतिथि थे. मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने मैसर्स नेवल ग्रुप ऑफ फ्रांस के साथ मिलकर पनडुब्बी का निर्माण किया है.  कलवारी श्रेणी की चार पनडुब्बियां भारतीय नौसेना को पहले ही सौंपी जा चुकी हैं. इन सबमरीन का निर्माण प्रोजेक्ट 75 के तहत किया जा रहा है. इसके तहत कलवारी श्रेणी की छह सबमरीन का निर्माण किया जा रहा है.  

10. (a) नेता सुभाष चंद्र बोस

पराक्रम दिवस प्रसिद्ध स्वतंत्रता योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. नेता जी का जन्म आज ही के दिन 1897 में ओडिशा के कटक में हुआ था. प्रतिवर्ष 23 जनवरी को देश पराक्रम दिवस मनाता है ताकि लोगों, विशेष रूप से युवाओं को संघर्ष और चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया जा सके. पीएम मोदी ने भी पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की है. नेताजी ने ''दिल्ली चलो'' का प्रसिद्ध नारा दिया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB NTPC CBT Stage I & II Vol-3 General Awareness English Medium 2025

RRB NTPC CBT Stage I & II Vol-3 General Awareness English Medium 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts