1. भारत में पहली बार किस राज्य / केन्द्र-शासित प्रदेश में लिथियम के भंडार मिले है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) असम
(c) अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह
(d) बिहार
2. मलयालम सिनेमा की किस एक्ट्रेस की 120वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी?
(a) शीला रविचंद्रन
(b) माहेश्वरी अम्मा
(c) शोभना
(d) पी के रोज़ी
3. इसरो ने SSLV-D2 रॉकेट से कितने सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया है?
(a) 05
(b) 06
(c) 03
(d) 02
4. उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) वाराणसी
(d) नोएडा
5. हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (GQII) 2021 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 05वीं
(b) 08वीं
(c) 10वीं
(d) 20वीं
6. फाइजर इंडिया (Pfizer India) ने किसे हाल ही में अपना नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है?
(a) लीना नायर
(b) मीनाक्षी नेवतिया
(c) जयश्री उल्लाल
(d) रेवती अद्वैती
7. किस देश ने ऊर्जा संकट पर देश में 'आपदा की स्थिति' (State of disaster) की घोषणा की है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) केन्या
(c) तुर्किये
(d) ईरान
8. भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ की सफल टेस्टिंग किस IIT संस्थान में की गयी?
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT मद्रास
(c) IIT मुंबई
(d) IIT वाराणसी
9. हाल ही में इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल का टाइटल किसने जीता?
(a) कुनलावुत वितिदसर्न
(b) लक्ष्य सेन
(c) विक्टर एक्सेलसन
(d) श्रीकांत किदांबी
10. भारतीय नौसेना में शामिल की गई पाँचवीं कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी का क्या नाम है?
(a) आईएनएस विक्रान्तं
(b) आईएनएस वागीर
(c) आईएनएस खंडेरी
(d) आईएनएस वेला
उत्तर:-
1. (a) जम्मू और कश्मीर
केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 5.9 मिलियन टन के लिथियम अनुमानित भंडार (G3) का पता लगाया है. हाल ही में 62वीं केंद्रीय भूवैज्ञानिक प्रोग्रामिंग बोर्ड (CGPB) की बैठक के दौरान 15 अन्य संसाधन वाली भूवैज्ञानिक रिपोर्ट (G2 और G3 स्टेज) और 35 भूवैज्ञानिक ज्ञापनों के साथ यह रिपोर्ट संबंधित राज्य सरकारों को सौंपी गई थी. लिथियम का उपयोग ईवी बैटरी के निर्माण में मुख्य रूप से किया जाता है. GSI की स्थापना 1851 में की गयी थी, इसका मुख्यालय कोलकाता में है.
2. (d) पी के रोज़ी
गूगल ने अपने डूडल के माध्यम से मलयालम सिनेमा में पहली महिला लीड एक्ट्रेस पीके रोज़ी (PK Rosy) को उनके 120 वीं जयंती पर याद किया है. पी.के. रोज़ी ने मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (Vigathakumaran) (द लॉस्ट चाइल्ड) से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. मलयालम सिनेमा में पहली महिला लीड एक्ट्रेस पी.के. रोज़ी का जन्म वर्ष 1903 में तिरुवनंतपुरम के राजम्मा (Rajamma) में हुआ था. पी.के. रोज़ी दलित ईसाई समुदाय से थी.
3. (c) 03
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से स्माल सैटेलाइट लांच व्हीकल (SSLV-D2) के दूसरे संस्करण को सफलतापूर्वक लांच किया. इसरो ने इस लांच व्हीकल से तीन सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में स्थापित किया. जिसमें इसरो का सैटेलाइट EOS-07, चेन्नई के स्पेस स्टार्टअप स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट आज़ादीसैट-2 (AzaadiSAT-2) और एक अमेरिकी सैटेलाइट जानस-1 (Janus-1) शामिल है. SSLV-D2 रॉकेट 'लॉन्च-ऑन-डिमांड' (Launch-on-demand) के आधार पर लो अर्थ ऑर्बिट में 500 किलोग्राम तक के सैटेलाइट्स को स्थापित कर सकता है.
4. (b) लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि में विश्व की समृद्धि और उज्जवल भविष्य निहित है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने ग्लोबल ट्रेड शो (Global Trade Show) का भी उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने इन्वेस्ट यूपी 2.0 (Invest UP 2.0.) का भी शुभारंभ किया. इस इन्वेस्टर्स समिट का थीम "उत्तर प्रदेश- नए भारत का विकास इंजन" (Uttar Pradesh-New India's Growth engine) है.
5. (c) 10वीं
हाल ही में जारी ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (GQII) 2021 में भारत की समग्र क्यूआई प्रणाली रैंकिंग टॉप 10 में 10वें स्थान पर बनी हुई है. भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के तहत आने वाली भारत की राष्ट्रीय प्रत्यायन प्रणाली को GQII-2021 में 5वां स्थान मिला है. GQII के तहत गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे (QI) के आधार पर दुनिया में 184 देशों की सूची तैयार की गई है. जीक्यूआईआई देशों के क्यूआई की तुलना के आधार पर उसकी प्रगति का मुल्यांकन करता है.
6. (b) मीनाक्षी नेवतिया
फाइजर इंडिया (Pfizer India) ने मीनाक्षी नेवतिया (Meenakshi Nevatia) को अपना नया सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है. उनकी नियुक्ति 3 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगी, नेवतिया अगले पांच वर्षों तक इस भूमिका में काम करेगी. वह इससे पहले स्ट्राइकर इंडिया (Stryker India) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य कर रही थी. पिछले साल अगस्त में, उन्हें एशिया पैसिफिक मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (APACMed) की भारत कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.
7. (a) दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने अपने देश की गंभीर बिजली की कमी पर राष्ट्रीय "आपदा की स्थिति" (State of disaster) घोषित कर दिया है. कोविड के कारण "आपदा की स्थिति" को हटाए जाने के ठीक 10 महीने बाद, देश में बिजली संकट को लेकर 'आपदा की स्थिति' को लागू कर दिया गया है. रामाफोसा ने यह भी घोषणा की कि इस मामले से अधिक प्रभावी ढंग से और तत्काल निराकरण के लिए एक ऊर्जा मंत्री नियुक्त किया जाएगा.
8. (b) IIT मद्रास
आईआईटी मद्रास की इनक्यूबेटेड फर्म JandK ऑपरेशंस ने भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ का निर्माण किया है. इसकी टेस्टिंग केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संयुक्त रूप से स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS की टेस्टिंग की. इसे भारत के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में 100 करोड़ स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचाएगा. इसका निर्माण भारत सरकार की वित्तपोषित परियोजना के तहत किया गया है.
9. (a) कुनलावुत वितिदसर्न
थाईलैंड के शटलर कुनलावुत वितिदसर्न (Kunlavut Vitidsarn) ने इंडिया ओपन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 22-20, 10-21 और 21-12 से हराया. इंडिया ओपन टाइटल के महिला एकल का ख़िताब कोरियाई खिलाड़ी एन सियॉन्ग ने जीता. उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 जापानी अकाने यामागुची को हराया था.
10. (b) आईएनएस वागीर
भारतीय नौसेना ने 23 जनवरी, 2023 को पांचवीं कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी वागीर को कमीशन किया. नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित एक समारोह के दौरान मुख्य अतिथि थे. मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने मैसर्स नेवल ग्रुप ऑफ फ्रांस के साथ मिलकर पनडुब्बी का निर्माण किया है. कलवारी श्रेणी की चार पनडुब्बियां भारतीय नौसेना को पहले ही सौंपी जा चुकी हैं. इन सबमरीन का निर्माण प्रोजेक्ट 75 के तहत किया जा रहा है. इसके तहत कलवारी श्रेणी की छह सबमरीन का निर्माण किया जा रहा है.