प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(13-02-2023)

1. किसे भारत का उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Deputy NSA) नियुक्त किया गया है?

(a) अलकेश कुमार शर्मा 

(b) पंकज कुमार सिंह 

(c) अजीत डोभाल 

(d) ब्रिजेश मिश्रा 

2. हाल ही में किस संस्था ने 'ग्रामीण स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट' जारी की है?

(a) नीति आयोग

(b) भारतीय सैन्य अकादमी

(c) एम्स

(d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

3. वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की 2023 की वार्षिक बैठक का थीम क्या है?

(a) 'यूनिटी फॉर वर्ल्ड वेल्थ' 

(b) 'कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड'

(c) 'वन वर्ल्ड वन बिज़नेस मॉडल'

(d) 'कोऑपरेशन फॉर वर्ल्ड बिज़नेस मॉडल'

4. 'नेवल एक्सरसाइज वरुण' का आयोजन भारत और किस देश के मध्य किया जा रहा है?

(a) यूएसए

(b) जर्मनी 

(c) फ्रांस

(d) ऑस्ट्रेलिया

5. किस कंपनी ने हाल ही में वीमेंस IPL के मीडिया राइट्स हासिल किये है?

(a) पेटीएम 

(b) वायाकॉम 18 

(c) डिज्नी स्टार 

(d) सोनी 

6. 5G तकनीक लागू करने वाला पहला आकांक्षी जिला, विदिशा किस राज्य में स्थित है?

(a) ओडिशा

(b) गुजरात

(c) केरल

(d) मध्य प्रदेश

7. केरल का कौन सा जिला देश का पहला संविधान साक्षर जिला घोषित किया गया है?

(a) वायनाड

(b) कोल्लम

(c) एर्नाकुलम

(d) कोट्टायम

8. मिस यूनिवर्स 2022 का विजेता किसे चुना गया है?

(a) अमांडा डूडामेंल 

(b) दिविता राय 

(c) एंड्रीना मार्टिनेज 

(d) आर'बोनी गेब्रियल 

9. शांति कुमारी को किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) असम 

(b) तमिलनाडु 

(c) तेलंगाना 

(d) हिमाचल प्रदेश 

10. टाटा पावर, हाउसिंग सोसायटी के लिए भारत का पहला सोलर प्लांट किस शहर में स्थापित करेगा?

(a) पुणे

(b) भोपाल

(c) मुंबई

(d) अहमदाबाद

उत्तर:-

1. (b) पंकज कुमार सिंह 

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल पंकज कुमार सिंह को दो वर्ष के लिए डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है. पंकज कुमार सिंह 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है. वह 31 अगस्त 2021 से 31 दिसंबर 2022 की अवधि तक BSF के 29वें महानिदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दी थी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधान सचिव रह चुके ब्रजेश मिश्रा को भारत का पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया था. वर्तनाम में अजीत डोभाल भारत के NSA है. 

2. (d) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में 'ग्रामीण स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट' प्रकाशित की है. इस  रिपोर्ट के अनुसार, देश के 6,064 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में आवश्यक सर्जनों और बाल रोग विशेषज्ञों की 80% से अधिक की कमी है. CHC, 30-बेड वाला ब्लॉक-स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा केंद्र हैं जो बुनियादी शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, बाल चिकित्सा और सामान्य चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है.

3. (b) 'कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड'

विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक दावोस, स्विट्जरलैंड के स्विस रिसॉर्ट में आयोजित की जा रही है. इस बैठक में G20 और G7 देशों सहित 130 देशों के 2,700 से अधिक नेता शामिल हो रहे है. यह बैठक 'कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड' (Cooperation in a Fragmented World) थीम पर आधारित है. WEF की वार्षिक बैठक 16 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. WEF की स्थापना 1971 में जर्मन अर्थशास्त्री क्लॉस श्वाब द्वारा की गयी थी. 

4. (c) फ्रांस

भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 'वरुण' के 21वें संस्करण की शुरुआत हो गयी है. इसका आयोजन 16 से 20 जनवरी तक किया जायेगा. भारत और फ्रांस के बीच इस नेवल एक्सरसाइज की शुरुआत वर्ष 1993 में की गयी थी. वर्ष 2001 में इस नौसेना अभ्यास को 'वरुण' नाम दिया गया था जो भारत-फ्रांस रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों की पहचान बन गया है. एक्सरसाइज 'गरुड़' (एयर फ़ोर्स), एक्सरसाइज 'शक्ति' (आर्मी) और एक्सरसाइज डेजर्ट नाईट (एयर फ़ोर्स) भारत और फ्रांस के मध्य अन्य डिफेन्स एक्सरसाइज है.  

5. (b) वायाकॉम 18 

वायाकॉम ने 951 करोड़ रुपये में अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए वीमेंस IPL के मीडिया राइट्स (टीवी और डिजिटल) हासिल कर लिए है जिसकी प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये है. इन मीडिया राइट्स के ऑक्शन ग्लोबल राइट्स के लिए तीन कैटेगरी लीनियर (TV), डिजिटल और संयुक्त (TV और डिजिटल) में आयोजित किये गए थे. वीमेंस आईपीएल (WIPL) में अगले पांच वर्षो में पांच टीमों के मिलाकर कुल 134 मैच कराये जायेंगे. इसके तहत पहले तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष 22 मैच कराये जायेंगे.  

6. (d) मध्य प्रदेश

विदिशा, मध्य प्रदेश का पहला आकांक्षी जिला जिला है जिसने उद्यमियों द्वारा आपूर्ति किए गए इनोवेटिव 5G उपयोग टेक्नोलॉजी को अपनाया है. यह विदिशा जिला प्रशासन और दूरसंचार विभाग (DoT) के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (C-DOT) के बीच एक सहयोगी प्रयास है.  DoT स्टार्टअप्स और SMEs के लिए 5G/4G/IoT इनोवेटिव सॉल्यूशंस की बहाली के लिए विदिशा में '5G यूज केस प्रमोशनल पायलट' का नेतृत्व कर रहा है. 

7. (b) कोल्लम

केरल का कोल्लम जिला, देश का पहला संविधान साक्षर जिला (Constitution Literate District) बन गया है. इसकी घोषणा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोल्लम में एक समारोह में की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण संवैधानिक साक्षरता प्राप्त करने के लिए संवैधानिक मूल्यों को हमारे जीवन और शासन के साथ जोड़ा जाना चाहिए. यह अभियान सात महीने तक कोल्लम जिला पंचायत, जिला योजना समिति और केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान द्वारा चलाया गया था. इसका उद्देश्य जिले के 7 लाख परिवारों के 23 लाख नागरिकों को संविधान साक्षरता प्रदान करना था.     

8. (d) आर'बोनी गेब्रियल 

यूएसए की आर'बोनी गेब्रियल (R’Bonney Gabriel) को 71वीं मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe 2022) का विजेता चुन लिया गया है. पिछली विजेता भारत की हरनाज संधू ने उन्हें ताज पहनाया. 71वां मिस यूनिवर्स पेजेंट कार्यक्रम न्यू ऑरलियन्स, यूएसए में आयोजित किया गया था. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में वेनेजुएला की अमांडा डूडामेंल (Amanda Dudamel) फर्स्ट रनर-अप रही और डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज (Andreina Martinez) सेकेंड रनर-अप रही. भारत की दिविता राय (Divita Rai) टॉप-5 में जगह नहीं बना सकी.  

9. (c) तेलंगाना 

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए शांति कुमारी को तेलंगाना का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. शांति कुमारी ने राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला. शांति कुमारी निवर्तमान सोमेश कुमार का स्थान लिया है जिन्हें केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने तेलंगाना सरकार की सेवा से मुक्त कर दिया है.

10. (c) मुंबई

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने आवासीय खपत के लिए कैप्टिव सोलर एनर्जी प्लांट संचालित करने वाली देश की पहली हाउसिंग सोसाइटी बनाने के लिए मुंबई के विवरिया कॉन्डोमिनियम (Vivarea Condominium) के साथ एक समझौता किया है. टाटा पावर की सहायक कंपनी द्वारा महाराष्ट्र के हिमायतनगर में 3.125 मेगावाट की सौर सुविधा का निर्माण किया जाएगा. यह वर्तमान लागत से 40% कम पर हरित बिजली (green electricity) की आपूर्ति करेगा.   

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPSC AE CIVIL 22 Sets Solved Papers 2026-27 English & Hindi Medium

UPPSC AE CIVIL 22 Sets Solved Papers 2026-27 English & Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts