विश्व रेडियो दिवस

  • प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है।
  • यह रेडियो के माध्यम से सूचना तक पहुंच को प्रोत्साहित करने के लिए भी मनाया जाता है।
  • इस वर्ष विश्व रेडियो दिवस का 12वां संस्करण मनाया गया।
  • विश्व रेडियो दिवस 2023 की थीम 'रेडियो एंड पीस' है।
  • विश्व रेडियो दिवस पर हर साल रेडियो महोत्सव मनाया जाता है।
  • रेडियो महोत्सव की स्थापना एक सामुदायिक प्रसारक अर्चना कपूर ने की है।
  • इस साल यह महोत्सव नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।
  • दो दिवसीय समारोह में 'रेडियो फॉर पीस एंड रेडियो फॉर क्लाइमेट एक्शन' की थीम पर चर्चा होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

स्कोच अवार्ड 2025

सी-डॉट को सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन के लिए स्कोच अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। टेलीमैटिक्स विकास केंद्र (सी-डॉट) को उसके सेल ब्रॉडकास्ट सम...

Popular Posts