- भारत का पहला डॉकेज वाला बोट बेसिन या मरीना उडुपी जिले के ब्यंदूर में बनाया जाएगा।
- इसका निर्माण कर्नाटक में तटीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।
- कर्नाटक सरकार समुद्र तट और तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तटीय विनियमन क्षेत्र (CRZ) में छूट के लिए केंद्र से अनुमति मांगेगी।
- सरकार पुरातत्व विभाग के सहयोग से प्रदेश में पर्यटन के इतिहास को विकसित करेगी।
- सरकार ने बनवासी में मधुकेश्वर और गणगपुरा में दत्तात्रेय सहित मंदिरों के लिए कॉरिडोर बनाने का भी प्रस्ताव दिया है।
Tags:
विविध