अभ्यास 'फ्रिंजेक्स-23'


  • भारतीय सेना और फ्रांसीसी सेना 7-8 मार्च को संयुक्त सैन्य अभ्यास 'फ्रिंजेक्स-23' में भाग लेंगी।
  • पहली बार, दोनों देशों की सेनाएं एक कंपनी समूह वाली प्रत्येक टुकड़ी के साथ इस प्रारूप में शामिल हो रही हैं।
  • अभ्यास का उद्देश्य दोनों बलों के बीच अंतर-संचालन, समन्वय और सहयोग को बढ़ाना है।
  • इस अभ्यास में तिरुवनंतपुरम स्थित भारतीय सेना की इकाई और फ्रांस की 6वीं लाइट आर्मर्ड ब्रिगेड हिस्सा लेंगी।
  • फ्रांसीसी दल डिक्समुडे (DIXMUDE) मिशन पर फ्रांसीसी मरीन रेजिमेंट का हिस्सा है।
  • अभ्यास के लिए विषय "विवादित वातावरण में मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान" पर आधारित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB NTPC Volume-1, 2, 3, 4 Previous Year Solved Papers (2024-25)

RRB NTPC Volume-1, 2, 3, 4 Previous Year Solved Papers (2024-25) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts