स्कॉटलैंड के पहले मुस्लिम ‘फर्स्ट मिनिस्टर’

  • हमजा यूसुफ को स्कॉटलैंड के ‘फर्स्ट मिनिस्टर’ के रूप में चुना गया है। वह स्कॉटिश सरकार का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के नेता बन गए हैं।
  • हमजा यूसुफ ने ‘फर्स्ट मिनिस्टर’ के रूप में निकोला स्टर्जन का स्थान लिया है। वह पश्चिमी यूरोप में किसी सरकार के पहले मुस्लिम नेता हैं।
  • हमजा यूसुफ ने स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) नेतृत्व का चुनाव जीतकर पार्टी का शीर्ष पद हासिल किया। यूसुफ को चुनाव में 71 वोट मिले।
  • 2012 में, यूसुफ स्कॉटिश सरकार में नियुक्त होने वाले पहले मुस्लिम थे। वह 2016 में परिवहन मंत्री बने।
  • ‘फर्स्ट मिनिस्टर’ स्कॉटिश सरकार का प्रमुख होता है और उसके पास सभी नीतियाँ और निर्णय लेने की जिम्मेदारी होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26)

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts