पहला अंतर्राष्ट्रीय क्वांटम कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव


  • दूरसंचार विभाग ने 27-28 मार्च 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ‘प्रथम अंतर्राष्ट्रीय क्वांटम संचार सम्मेलन’ (International Quantum Communication Conclave) का आयोजन किया।
  • कॉन्क्लेव का उद्घाटन संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और संचार राज्य मंत्री श्री देवसिंह चौहान ने 27 मार्च को किया था। 
  • इस कॉन्क्लेव का आयोजन CDOT, दूरसंचार मानक विकास सोसाइटी इंडिया (TSDSI) और IEEE Communications Society – Delhi Chapter के सहयोग से किया गया था।
  • इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य क्वांटम संचार प्रौद्योगिकियों में नवीनतम प्रगति के बारे में जानने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करना था। 
  • उद्योगों, शिक्षाविदों, अनुसंधान एवं विकास केंद्रों और सरकार के विशेषज्ञों ने एक सुरक्षित संचार अवसंरचना के निर्माण में क्वांटम टेक्नोलॉजीज के संभावित अनुप्रयोगों पर विचार-विमर्श किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New President of Asian Cricket Council (ACC)

Pakistan Cricket Board (PCB) chairman Mohsin Naqvi has officially taken charge as the new chairman of the Asian Cricket Council (ACC). Pakis...

Popular Posts