प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(12-04-2023)

1. किस पॉलिटिकल पार्टी को हाल ही में नेशनल पार्टी का दर्जा मिला है?

(a) समाजवादी पार्टी 

(b) आम आदमी पार्टी 

(c) राष्ट्रीय जनता दल 

(d) भारतीय जनता पार्टी      

2. एलआईसी ने किसे चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है?

(a) राहुल पूरी 

(b) पीसी पैकरे 

(c) अजितेश सिन्हा 

(d) रत्नाकर पटनायक 

3. भारतीय संविधान के पहले डोगरी संस्करण को किसने लांच किया है?

(a) पियूष गोयल 

(b) आर के सिंह 

(c) किरेन रिजिजू

(d) निर्मला सीतारमण 

4. आईपीएल में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय कौन बन गए है?

(a) हर्षल पटेल 

(b) आवेश खान 

(c) दीपक चाहर 

(d) भुवनेश्वर कुमार

5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में किस प्रदेश में 'वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम' लॉन्च किया?

(a) सिक्किम 

(b) अरुणाचल प्रदेश   

(c) हिमाचल प्रदेश 

(d) उत्तराखंड 

6. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बन गए है?

(a) विराट कोहली 

(b) डेविड वार्नर 

(c) रोहित शर्मा 

(d) के एल राहुल 

7. भारत, किस देश के साथ स्लिनेक्स-2023 (SLINEX-2023) मेरीटाइम एक्सरसाइज में भाग ले रहा है?

(a) सिंगापुर   

(b) श्रीलंका

(c) सेशेल्स 

(d) भूटान  

8. आईपीएल इतिहास सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय कौन बने है?

(a) खलील अहमद 

(b) अमित मिश्रा 

(c) यजुवेंद्र चहल 

(d) दीपक चाहर 

9. हाल ही में किस राज्य का 100 फीसदी रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हुआ है?

(a) असम 

(b) हिमाचल प्रदेश 

(c) हरियाणा 

(d) बिहार   

10. इंटरनेशनल पब्लिकेशन सेंट्रल बैंकिंग ने किसे 'गवर्नर ऑफ द ईयर' 2023 से सम्मानित किया है?

 (a) रघुराम राजन 

(b) उर्जित पटेल 

(c) शक्तिकांत दास  

(d) महेश कुमार जैन

उत्तर:-

1. (b) आम आदमी पार्टी

भारत के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों की सूची में संशोधन करते हुए नई लिस्ट जारी की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया गया है. शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से नेशनल पार्टी का दर्जा छीन लिया गया है. साथ ही डी.राजा की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खो दिया है.

 

2. (d) रत्नाकर पटनायक 

एलआईसी ने रत्नाकर पटनायक को चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और पीसी पैकरे को मुख्य जोखिम अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. रत्नाकर पीआर मिश्रा की जगह लेंगे. इसके अतिरिक्त पीसी पैकरे ने 10 अप्रैल को तबलेश पांडे का स्थान लिया. पटनायक के पास 32 साल का अनुभव है. पटनायक सितंबर 1990 में एलआईसी में शामिल हुए थे.

3. (c) किरेन रिजिजू

भारत के संविधान के डोगरी संस्करण का विमोचन केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने किया. इसे जम्मू विश्वविद्यालय में जारी किया गया. इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कोटेश्वर सिंह भी मौजूद थे. भारत का संविधान दुनिया के सबसे लंबे लिखित संविधानों में से एक है. हाल ही में, विदेश मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर "भारत के संविधान के सात दशक" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया था.

 

4. (a) हर्षल पटेल 

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल आईपीएल में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. हर्षल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड का विकेट लेते ही यह उपलब्धि हासिल की. हर्षल ने अपने 100 विकेट आईपीएल की 79वीं पारी में पूरे किये. इससे पहले यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम था जिन्होंने 81वीं पारी में अपने 100 विकेट पूरे किये थे.

5. (b) अरुणाचल प्रदेश   

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के एक सीमावर्ती गांव किबिथू में 'वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम' (वीवीपी) लॉन्च किया. केंद्र द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत-चीन सीमा पर गांवों का व्यापक विकास करना है. सरकार ने 4800 करोड़ रुपये के साथ वीवीपी को मंजूरी दी है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए विशेष रूप से सड़क संपर्क के लिए 2500 करोड़ रुपये आवंटित किये गए है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल सरकार की 9 सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं और ITBP के लिए 120 करोड़ रुपये की 14 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.

6. (b) डेविड वार्नर 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. वह अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के बाद इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज हैं. डेविड वार्नर ने यह उपलब्धि 165 परियों में हासिल की है.  

7. (b) श्रीलंका

भारतीय नौसेना, श्रीलंका नौसेना के साथ मिलकर द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SLINEX-2023 के  10वें संस्करण का आयोजन 3 अप्रैल से कोलंबो में कर रहा है.  भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व आईएनएस किलटन और आईएनएस सावित्री कर रहे है, जबकि श्रीलंका की नौसेना में एसएलएनएस विजयबाहु और एसएलएनएस समुदुरा कर रहे है. इसके अलावा, भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर और डोर्नियर समुद्री गश्ती विमान और बीईएल 412 हेलीकॉप्टर भी इसमें भाग ले रहे है. इसके आयोजन का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करना है. इसका समापन 08 अप्रैल को किया जायेगा. 

8. (a) खलील अहमद 

दिल्ली कैपिटल्स के पेसर खलील अहमद आईपीएल इतिहस में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए मैच में खलील ने 2 विकेट हासिल करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम दर्ज था. अमित मिश्रा ने इससे पहले 37 आईपीएल मैचों में 50 विकेट लिए थे. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज, कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के नाम दर्ज है जिन्होंने केवल 27 आईपीएल मैचों में यह रिकॉर्ड हासिल किया था.

9. (c) हरियाणा 

हरियाणा में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम 100 फीसदी पूरा हो गया है. इस बात की जानकारी रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है. हरियाणा इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश का भी 100 फीसदी रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ था. पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल, इंडियन रेलवे का पहला 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफाई रेल मंडल है. 

10. (c) शक्तिकांत दास  

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को इंटरनेशनल पब्लिकेशन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा 'गवर्नर ऑफ द ईयर' 2023 पुरस्कार से सम्मानित किया है. दास दिसंबर 2018 से आरबीआई के गवर्नर हैं. उन्हें यह अवार्ड यूक्रेन में युद्ध और कोविड महामारी और मुद्रास्फीति सहित कई संकटों के समय वित्तीय बाजारों चलाने के लिए दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दास को गवर्नर ऑफ द ईयर अवार्ड मिलने पर बधाई दी है.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

'One Station One Product' scheme

The Indian Railways' 'One Station One Product' scheme has benefited over one lakh artisans. This scheme has become a significant...

Popular Posts