ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड 2023

  • यूनाइटेड किंगडम के ग्रीन ऑर्गनाइजेशन ने चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) को ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड 2023 प्रदान किया।
  • यह पुरस्कार मियामी में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया है।
  • सीएमआरएल ने ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2023 की कार्बन कटौती श्रेणी में ग्लोबल सिल्वर जीता।
  • यह पुरस्कार सीएमआरएल को ऊर्जा उपयोग और कार्बन उत्सर्जन में कटौती की पहल के लिए दिया गया है।
  • सीएमआरएल ऊर्जा दक्षता और जल प्रबंधन में सुधार की दिशा में योगदान दे रहा है।
  • पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सीएसआर श्रेणी में गोल्ड जीता।
  • वेदांता ने पर्यावरण नीति और प्रबंधन श्रेणी में गोल्ड जीता।
  • ग्रीन ऑर्गनाइजेशन पूरी दुनिया में पर्यावरण के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को मान्यता, सम्मान और बढ़ावा देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS

UPSC ESE/UPUPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH BASIC OF THERMODYNAMICS PURCHASE ONLINE UPSC ESE/UPPSC AE TARGET BATCH CLICK HERE

Popular Posts