एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल अमोघा-3 का सफल परीक्षण

  • एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल अमोघा-3 के भूमि संस्करण का सफल परीक्षण किया गया।
  • रक्षा कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा देने के लिए तीसरी पीढ़ी की मैन पोर्टेबल अमोघा-3 मिसाइल विकसित की है, जिसका 28 मार्च को परीक्षण किया गया था।
  • इस मिसाइल ने अन्य एंटी टैंक मिसाइलों की तरह ही अपने निर्धारित टारगेट को हिट किया।
  • हैदराबाद की रक्षा कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) ने तीसरी पीढ़ी के मैन पोर्टेबल अमोघा-3 को डिजाइन किया है।
  • इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) के तहत इस स्वदेशी मिसाइल को विकसित किया गया है।
  • बीडीएल के मुताबिक तीसरी पीढ़ी की मिसाइल का उत्पादन तीन वर्जन में किया जाएगा, जिसमें लैंड, एयर-लॉन्च और पोर्टेबल वर्जन होगा।
  • भूमि संस्करण के इस परीक्षण में मिसाइल के इंफ्रारेड 'थर्मल इंटेलिजेंट विजन' का इस्तेमाल अपने लक्ष्य को भेदने के लिए किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New full-time director of Kotak Mahindra Bank

Anup Kumar Saha has been appointed as a full-time director of Kotak Mahindra Bank. His appointment is subject to regulatory approvals. Saha ...

Popular Posts