- भारत के ज्योष्णा सबर और धनुष लोगनाथन ने अल्बानिया के डुरेस में विश्व युवा वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के अपने-अपने भार वर्गों में कांस्य पदक जीते।
- चौदह वर्षीय ज्योष्णा लड़कियों के 40 किग्रा वर्ग में कुल 115 किग्रा भार उठाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
- लड़कों के 49 किग्रा वर्ग में 16 वर्षीय धनुष ने कुल 200 किग्रा भार उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया।
- फिलीपींस के प्रिंस के डेलोस सैंटोस और एरोन बोरेस इस श्रेणी में पहले और दूसरे स्थान पर रहे।
- धनुष ने स्नैच वर्ग में भी रजत पदक जीता।
- 2023 युवा विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 25 मार्च से 1 अप्रैल तक अल्बानिया के डुरेस में आयोजित की गई थी।
Tags:
खेल परिदृश्य