देश में बाघों की नवीनतम आंकड़े जारी

  • 9 अप्रैल को मैसूर, कर्नाटक में देश में बाघों की नवीनतम जनगणना के आंकड़े जारी किए।
  • आंकड़ों के मुताबिक, साल 2022 में देश में बाघों की संख्या 3167 थी।
  • पिछले 4 सालों में 200 बाघों की संख्या बढ़ गई है। इससे पहले 2018 में यह संख्या 2967 थी।
  • बाघों की संख्या का आंकड़ा हर चार साल के अंतराल पर ही जारी किया जाता है।
  • देश में बाघों की संख्या 2014 में 2226, 2010 में 1706 और 2006 में 1411 थी।
  • पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक सिक्का भी जारी किया है और इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) भी लॉन्च किया है।
  • इस आईबीसीए में वे देश शामिल हैं जहां 'मार्जर' प्रजाति के सात जानवर- बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

PM E-Drive Scheme

PM E-Drive Scheme has been launched by Union Minister H. D. Kumaraswamy. This initiative will accelerate the adoption of electric vehicles (...

Popular Posts