दुनिया का पहला लिक्विड नैनो डीएपी लॉन्च

  • केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इफको के लिक्विड नैनो डाई-अमोनिया फॉस्फेट (डीएपी) को लॉन्च किया।
  • यह न केवल खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए एक क्रांतिकारी कदम है बल्कि यह भारत को उर्वरक उत्पादन में भी आत्मनिर्भर बनाएगा।
  • नैनो डाई-अमोनिया फॉस्फेट (डीएपी) का निर्माण भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) द्वारा किया गया है। मई 2021 में इफको ने नैनो यूरिया लॉन्च किया।
  • मार्च 2023 तक नैनो यूरिया की लगभग 6.3 करोड़ बोतलों का निर्माण किया जा चुका है।
  • लिक्विड डीएपी की 500 मिलीलीटर की एक बोतल में 8% नाइट्रोजन और 16% फॉस्फोरस होता है। यह पारंपरिक डीएपी के 50 किलो के बैग की जगह ले सकता है।
  • नैनो डीएपी किसानों को रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम करने में भी मदद करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

BPSC TRE XI-XII HINDI & GENERAL STUDIES Solved & Practice Book 2025

BPSC TRE XI-XII HINDI & GENERAL STUDIES Solved & Practice Book 2025 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts