प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(02-05-2023)

1. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 में किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) कृति सेनन
(b) कियारा आडवाणी
(c) शीबा चड्ढा
(d) आलिया भट्ट 

2. संकटग्रस्त सूडान से भारतियों को निकालने के लिए सरकार ने कौन सा अभियान चलाया है?
(a) ऑपरेशन कावेरी
(b) ऑपरेशन दुर्गा 
(c) ऑपरेशन शक्ति 
(d) ऑपरेशन पोलो   

3. हाल ही में साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) पंकज अडवाणी 
(b) पंकज सिंह 
(c) बजरंग पुनिया 
(d) पुल्लेला गोपीचंद

4. भारत किस देश के साथ मिलकर 'नेट जीरो' इनोवेशन वर्चुअल सेंटर बनाने की घोषणा की है?
(a) यूएसए 
(b) जापान 
(c) ब्राजील 
(d) यूके 

5. भारत की पहली वॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक

6. हाल ही में किस देश ने रतन टाटा को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) यूके
(d) ऑस्ट्रेलिया

7. T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 7,000 रन बनाने वाले भारतीय कौन बने है?
(a) विराट कोहली 
(b) सूर्यकुमार यादव 
(c) रोहित शर्मा 
(d) के.एल. राहुल

8. पीएम मोदी ने देश में रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कितने FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया?
(a) 61
(b) 71
(c) 81
(d) 91

9. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ एशियाई बल्लेबाज कौन बने है?
(a) बाबर आज़म 
(b) रोहित शर्मा 
(c) विराट कोहली 
(d) मोहम्मद रिजवान 

10. किस राज्य ने 'वन पंचायत वन प्ले ग्राउंड' प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?
(a) बिहार 
(b) केरल 
(c) हिमाचल प्रदेश 
(d) उत्तर प्रदेश      

 

उत्तर:-

1. (d) आलिया भट्ट 

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा कर दी गयी है. 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित हस्तियों ने भाग लिया. आलिया भट्ट को उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का अवार्ड दिया गया. वहीं राजकुमार राव को फिल्म 'बधाई दो' के लिए बेस्ट ऐक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया. संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को बेस्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया. 

2. (a) ऑपरेशन कावेरी

 

संकटग्रस्त सूडान से भारतियों को निकालने के लिए भारत सरकार ने बचाव अभियान 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया है. यह बचाव अभियान 24 अप्रैल 2023 को शुरू किया गया था. इसका नाम भारत की प्रमुख नदियों में से एक 'कावेरी' के नाम पर रखा गया है. भारत सरकार जेद्दाह के रास्ते वहां फसें भारतियों को निकाल रहा है. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए इस ऑपरेशन के प्रभारी हैं.

3. (b) पंकज सिंह 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को नैनीताल में वार्षिक बैठक में निर्विरोध भारतीय साइकिलिंग महासंघ का अध्यक्ष चुना गया है. पंकज सिंह नोएडा से भाजपा विधायक है. मनिंदर पाल सिंह को लगातार दूसरी बार महासचिव चुना गया जबकि केरल के सुदेश कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया. साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत में साइकिल रेसिंग का राष्ट्रीय शासी निकाय है, इसकी स्थापना 1946 में की गयी थी. 

4. (d) यूके 

भारत और यूके संयुक्त रूप से भारत-यूके 'नेट जीरो' इनोवेशन वर्चुअल सेंटर बनाने की घोषणा की है. केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह यूके की 6 दिवसीय यात्रा पर है और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक उच्च स्तरीय आधिकारिक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ाने का आह्वान किया.

5. (c) केरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि, केरल में देश की पहली वॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. इसके तहत कोच्चि व आसपास के 10 द्वीपों पर लोगों का सफ़र सुगम होगा. यह वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट केरल सरकार और जर्मन एजेंसी KFW की फंडिंग से शुरू किया गया है. जिसमें केरल सरकार ने 100 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये है. यह वॉटर मेट्रो कोच्चि के 10 द्वीपों को जोड़ेगा, साथ ही यह 78 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, इस मेट्रो में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स जोड़ी गयी है. इसके संचालन के लिए 38 टर्मिनल भी बनाए गए हैं.    

6. (d) ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने, टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' (AO) से सम्मानित किया है. रतन टाटा भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के समर्थक रहे हैं, जिसे 2022 में अंतिम रूप दिया गया था. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने इस बात की जानकारी दी है.

7. (d) के.एल. राहुल

भारत के सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 7,000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए है. राहुल ने टी20 क्रिकेट में 7,000 रन पूरे करने के लिए 197 पारियां खेली. उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने अपने 7,000 T20 रन 212 पारियां खेलकर पूरे किये थे. राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का नेतृत्व करते है.  

8. (d) 91

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया. ये ट्रांसमीटर 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में स्थापित किए गए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने 100 वाट के ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि सरकार प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण की दिशा में लगातार काम कर रही है.

9. (a) बाबर आज़म 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पारियों के हिसाब से 12,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ एशियाई बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने यह मुकाम 277 पारियां खेल कर हासिल की. उन्होंने इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन बनाने का एशियाई रिकॉर्ड भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है.  

10. (b) केरल 

केरल सरकार ने राज्य में पंचायत स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए एक नया प्रोजेक्ट 'वन पंचायत वन प्ले ग्राउंड' शुरू किया है. इसका उद्देश्य पंचायत स्तर पर खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कल्लिक्कड़ में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 450 स्थानीय निकायों को कवर किया जायेगा. इस प्रोजेक्ट को तीन साल के भीतर पूरा करने की योजना है. पहले फेज में 113 पंचायतों की लिस्ट तैयार की गयी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

KVS NVS Tier_I PRT TGT PGT Chapterwise Solved Papers Exm Planner 2026

KVS NVS Tier_I PRT TGT PGT Chapterwise Solved Papers Exm Planner 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts