विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023

  • प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
  • यह तंबाकू के उपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
  • इस दिन का मुख्य उद्देश्य तम्बाकू महामारी और इसके कारण होने वाली रोकी जा सकने वाली मृत्यु और बीमारी की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित करना है।
  • 2023 के वैश्विक अभियान का उद्देश्य तंबाकू किसानों के लिए वैकल्पिक फसल उत्पादन और उन्हें टिकाऊ, पौष्टिक फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 की थीम है “हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं।
  • 1987 में, विश्व स्वास्थ्य सभा ने एक प्रस्ताव पारित करके विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UP TGT/LT Grade English 17 Sets Solved Papers & Practice Book

UP TGT/LT Grade English 17 Sets Solved Papers & Practice Book Purchase Book Online Click Here

Popular Posts