1. एक लाख करोड़ रुपये का बाज़ार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन कौन बनी है?
(a) स्पाइस जेट
(b) एयर इंडिया
(c) विस्तारा
(d) इंडिगो एयरलाइन
2. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की रैंक क्या है?
(a) 99वां
(b) 100वां
(c) 102वां
(d) 103वां
3. किस राज्य में 'वन-टैप-वन-ट्री' अभियान की शुरुआत की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
4. किस राज्य ने सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियन का खिताब जीता?
(a) हरियाणा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
5. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अर्जुन मुंडा
(b) गौरव बल्लभ
(c) टी एस सिंहदेव
(d) सचिन पायलट
6. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब किस देश ने जीता?
(a) भारत
(b) ईरान
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
7. विश्व बैंक ने आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान की है?
(a) 700 मिलियन
(b) 800 मिलियन
(c) 900 मिलियन
(d) 1000 मिलियन
8. किस टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास में सुपर ओवर में सबसे बड़ा टोटल बनाया है?
(a) जिम्बाब्वे
(b) नीदरलैंड्स
(c) वेस्टइंडीज़
9. हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे चुना गया है?
(a) रोहित जावा
(b) अजय सिन्हा
(c) विवेक कसाना
(d) जी वेणुगोपाल
10. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 21 जून
(b) 22 जून
(c) 23 जून
(d) 24 जून
उत्तर:-
1. (d) इंडिगो एयरलाइन
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन एक लाख करोड़ रुपये का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली भारत की पहली विमानन कंपनी बन गई है. दुनिया की टॉप 10 लिस्टेड विमानन कंपनियों में बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से इंडिगो 10वें स्थान पर है. कंपनी के शेयरों की कीमत बुधवार को 4% चढ़कर बीएसई पर ₹2,634.25/शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड कम लागत वाली एयरलाइन है इसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है.
2. (b) 100वां
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ताज़ा फीफा रैंकिंग में एक स्थान चढ़कर 100वें स्थान पर पहुंच गई है. पिछले पांच सालों में यह पहला मौका है जब भारत टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है. भारत की रैंकिंग में यह सुधार, टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए आया है. जून में इंटरकॉन्टिनेंटल कप और साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप में भारत ने कुल 5 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ खेले हैं.
3. (a) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने राज्य में 1 जुलाई से 'वन-टैप-वन-ट्री' अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक नए नल कनेक्शन के साथ मुफ्त पौधे वितरित किए जाएंगे. इस अभियान के शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर 5 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जाएंगे. इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य नल का पानी सुनिश्चित करते हुए हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना है.
4. (c) तमिलनाडु
तमिलनाडु की महिला फुटबॉल टीम ने हरियाणा को हराकर सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में तमिलनाडु ने फाइनल में हरियाणा को 2-1 से हराकर इस ख़िताब पर कब्जा किया. तमिलनाडु आखिरी बार 2018 में यह ख़िताब जीता था.
5. (c) टी एस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस पार्टी ने टी एस सिंहदेव को नियुक्त किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ सरकार में टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह निर्णय छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले आया है, जिसे राज्य की राजनीति के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल है.
6. (a) भारत
भारत ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ईरान को 42-32 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन दक्षिण कोरिया के बुसान में किया गया था. पिछले नौ संस्करणों में यह भारत का आठवां खिताब था. भारतीय कबड्डी टीम का अगला टारगेट चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों में पदक जीतने पर है.
7. (a) 700 मिलियन
विश्व बैंक ने श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से उबरने और गरीब और कमजोर लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सहायता राशि प्रदान की है. यह मार्च में आईएमएफ समझौते के बाद सबसे बड़ी फंडिंग किश्त है. श्रीलंका इस समय अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस राशि में से 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर बजटीय सहायता के लिए और 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर सामाजिक सुरक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं.
8. (b) नीदरलैंड
नीदरलैंड की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट के बड़े टोटल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईसीसी वनडे विश्व कप क्वॉलिफायर-2023 के एक मैच के दौरान नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में 30 रन जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. नीदरलैंड्स के ऑल-राउंडर लोगन वैन बीक ने वेस्टइंडीज़ के ऑल-राउंडर जेसन होल्डर के सुपर ओवर में 30 रन बनाया. क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सबसे बड़ा सुपर ओवर टोटल संयुक्त रूप से वेस्ट इंडीज पुरुष और वेस्ट इंडीज महिला टीम के पास था. दोनों टीमों ने 25 रनों का स्कोर बनाया था.
9. (a) रोहित जावा
रोहित जावा को हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद ग्रहण करेंगे. वह इस पद पर संजीव मेहता का स्थान लेंगे. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमडी और सीईओ के रूप में लगभग 21.43 करोड़ का वार्षिक वेतन लेंगे. 1986 बैच के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ें रोहित दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
10. (c) 23 जून
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस दुनिया भर में प्रतिवर्ष 23 जून को मनाया जाता है. यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1948 में की गयी थी. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को की गयी थी. आईओसी इस दिन खेल और ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है.