1. राष्ट्रपति मुर्मू को हाल ही में किस देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) सूरीनाम
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) बांग्लादेश
2. एनआईआरएफ की ओवरऑल रैंकिंग 2023 में कौन सा इंस्टिट्यूट टॉप पर है?
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी खड़गपुर
(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
3. आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में किसने गोल्ड मेडल जीता?
(a) सौरभ चौधरी
(b) संजीव राजपूत
(c) अनीश भानवाला
(d) धनुष श्रीकांत
4. अंडर-20 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) अविनाश साबले
(b) मुरली श्रीशंकर
(c) सिद्धार्थ चौधरी
(d) संदीप कुमार
5. ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन’ के अध्यक्ष ने नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया, CBFC के अध्यक्ष कौन है?
(a) गजेन्द्र चौहान
(b) मुकेश खन्ना
(c) उदित नारायण
(d) प्रसून जोशी
6. भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज पोत-एमवी एम्प्रेस को किस देश के लिए रवाना किया गया है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) मालदीव
(d) थाईलैंड
7. किसे हाल ही में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) जैसिंडा अर्डर्न
(b) राहुल गांधी
(c) पीयूष गोयल
(d) जो बाइडन
8. किस पेमेंट गेटवे ने 'टर्बो यूपीआई' सर्विस लांच किया है?
(a) पेटीएम
(b) गूगल पे
(c) फोन पे
(d) रेज़रपे
9. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विद्युत बिहारी स्वैन
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) अलोक रंजन
(d) विजय शेखर सिंह
10. भारत की किस रेसलर ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज में गोल्ड मेडल जीता है?
(a) रीतिका
(b) मनीषा
(c) सरिता मोर
उत्तर:-
1. (a) सूरीनाम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने इस बात की घोषणा की. मुर्मू तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर सूरीनाम पहुंचीं है. भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ग्रैंड ऑर्डर ऑफ़ द चेन ऑफ़ द येलो स्टार' से सम्मानित किया गया. सूरीनाम दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्वी तट पर स्थित एक छोटा सा देश है.
2. (c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग जारी की. IIT मद्रास ने लगातार पांचवें वर्ष समग्र श्रेणी के तहत अपनी रैंक 1 बरक़रार रखा है. साथ ही लगातार आठवें वर्ष सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान के रूप में भी पहले नंबर पर बना हुआ है. भारत रैंकिंग 2023 के लिए समग्र श्रेणी-विशिष्ट और/या डोमेन-विशिष्ट रैंकिंग के तहत इस वर्ष की रैंकिंग में कुल 5,543 संस्थानों को शामिल किया गया है.
3. (d) धनुष श्रीकांत
धनुष श्रीकांत ने जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीत हासिल की है. इस टूर्नामेंट में यह भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है. धनुष ने 24 शॉट के फाइनल में 249.4 का स्कोर कर गोल्ड पर कब्जा किया. इस इवेंट में सिल्वर मेडल स्वीडन के पोंटस कालिन को मिला. भारत की स्कीट मिश्रित (Skeet Mixed) टीम ने कांस्य पदक जीता.
4. (c) सिद्धार्थ चौधरी
भारत के सिद्धार्थ चौधरी ने दक्षिण कोरिया में अंडर-20 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुषों की शॉट पुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. सिद्धार्थ ने पुरुषों के शॉट पुट में 19.52 मीटर के व्यक्तिगत बेस्ट थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता. शिवम लोहाकरे (जेवलिन) और सुष्मिता (लंबी कूद) ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में रजत पदक जीते.
5. (d) प्रसून जोशी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने मुंबई में सीबीएफसी के संशोधित वेबसाइट और नए मोबाइल ऐप को लॉन्च किया. इसकी मदद से सीबीएफसी अधिकारियों को उनके डेस्क और मोबाइल उपकरणों पर काम करने में आसानी होगी. सीबीएफसी वेबसाइट नई और आगामी अपडेट भी प्रदान करेगी. सीबीएफसी, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत वैधानिक फिल्म-प्रमाणन निकाय है.
6. (b) श्रीलंका
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने चेन्नई से श्रीलंका के लिए भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज पोत-एमवी एम्प्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही चेन्नई में 17.21 करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय क्रूज पर्यटन टर्मिनल को भी शुरू किया गया है. जो देश में क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत है. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री सोनोवाल ने बंदरगाह के अधिकारियों के साथ बंदरगाह पर 2,500 पेड़ पौधे भी लगाए.
7. (a) जैसिंडा अर्डर्न
न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न कोरोनावायरस महामारी के दौरान देश का नेतृत्व करने के लिए न्यूजीलैंड के दूसरे सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. किंग चार्ल्स बर्थडे ऑनर्स के हिस्से के रूप में अर्डर्न को न्यूज़ीलैंड का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान 'डेम ग्रैंड कंपैनियनशिप' (Dame Grand Companionship) मिला. न्यूजीलैंड दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक द्वीप देश है इसकी राजधानी वेलिंगटन है.
8. (d) रेज़रपे
पेमेंट गेटवे रेज़रपे (Razorpay) ने 'टर्बो यूपीआई' (Turbo UPI) सर्विस के लॉन्च की है जो ऑनलाइन मर्चेंट ग्राहकों को चेकआउट के दौरान किसी थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप पर रीडायरेक्ट किए बिना सीधे यूपीआई भुगतान करने की सुविधा प्रदान कर रहा है. कंपनी के अनुसार, नई सुविधा भुगतान प्रक्रिया को और सरल बनती है. Razorpay एक भारत-आधारित, फिनटेक कंपनी है जो विक्रेताओं, व्यापारियों और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म को भुगतान गेटवे सेवाएं प्रदान करती है इसकी स्थापना 2013 में की गयी थी.
9. (a) विद्युत बिहारी स्वैन
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) के पूर्व सचिव विद्युत बिहारी स्वैन (Bidyut Bihari Swain) ने गुरुवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में शपथ ली. गुजरात कैडर के 1988 बैच के प्रशासनिक अधिकारी स्वैन को यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. स्वैन 1989 से 2018 तक गुजरात सरकार के भीतर विभिन्न पदों पर कार्य किये है.
10. (b) मनीषा
भारतीय रेसलरों ने बिश्केक में यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज स्पर्धा में तीन पदक जीते, जिसमें मनीषा ने स्वर्ण, रीतिका ने रजत और सरिता मोर ने कांस्य पदक हासिल किया. इस प्रतियोगिता में भारत ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित चार पदक जीते है. मनीषा ने चार राउंड में चार मैच जीते बाद उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया. युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, कुश्ती के खेल का अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है.