प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(08-06-2023)

1. एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की डीकैथलॉन में किसने गोल्ड मेडल जीता है?
(a) सुनील कुमार 
(b) उमेश अवस्थी 
(c) शिवकुमार सिंह 
(d) अजय कुमार 

2. अपनी खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है?
(a) तमिलनाडु 
(b) कर्नाटक 
(c) हिमाचल प्रदेश 
(d) केरल  

3. अल्कोहल निर्माता कंपनी डियाजियो के सीईओ कौन थे, जिनका निधन हो गया है?
(a) जेन्सेन हुआंग
(b) इवान मेनेजेस  
(c) एंडी जेसी
(d) डेबरा क्रू

4. भारतीय मूल की किस वैज्ञानिक को डच विज्ञान में सर्वोच्च सम्मान 'स्पिनोज़ा अवार्ड' से सम्मानित किया गया है?
(a) सौम्या स्वामीनाथन 
(b) अभिलाषा सिंह 
(c) सुरेखा गुप्ता   
(d) जॉयिता गुप्ता 

5. किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ' योजना शुरू करने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) असम 
(d) बिहार

6. कितने देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दो साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7   

7. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 05 जून 
(b) 06 जून 
(c) 07 जून 
(d) 08 जून   

8. अंडर-20 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) अविनाश साबले
(b) मुरली श्रीशंकर
(c) सिद्धार्थ चौधरी
(d) संदीप कुमार 

9. विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
(a) अजय बंगा 
(b) अजय सिन्हा 
(c) अभिषेक अवस्थी 
(d) गीता गोपीनाथ 

10. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विद्युत बिहारी स्वैन
(b) नृपेन्द्र मिश्रा 
(c) अलोक रंजन 
(d) विजय शेखर सिंह  

उत्तर:-

1. (a) सुनील कुमार 

दक्षिण कोरिया के येचियोन शहर में आयोजित किये जा रहे एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेन्स डीकैथलॉन इवेंट में 19 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी सुनील कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. सुनील ने 10 स्पर्धाओं वाली डीकैथलॉन में 7003 पॉइंट्स बनाकर पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़, चक्का फेंक और जेवलिन में पहला स्थान प्राप्त किया था. 

 

2. (d) केरल 

केरल, अपनी खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने राज्य में केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क की शुरुआत की जिसमें यूजर्स को 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसके ज़रिए 20 लाख परिवारों को फ्री इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा. केरल सरकार ने केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (K-FON) नाम से नई सेवा की शुरुआत की है.

3. (b) इवान मेनेजेस  

दुनिया की सबसे बड़ी स्पिरिट कंपनी डियाजियो (Diageo) के सीईओ इवान मेनेजेस (Ivan Menezes) का निधन हो गया है. वह 64 वर्ष के थे. इवान मेनेजेस का जन्म पुणे, भारत में जुलाई 1959 में हुआ था, इवान, मैनुअल मेनेजेस के बेटे, जो भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष थे. मेनेजेस 1997 में गिनीज और ग्रैंड मेट्रोपॉलिटन के विलय के बाद, डियाजियो में शामिल हो गए थे.  

 

4. (d) जॉयिता गुप्ता 

भारतीय मूल की वैज्ञानिक जॉयिता गुप्ता को डच विज्ञान में सर्वोच्च सम्मान स्पिनोज़ा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड को कभी-कभी 'डच नोबेल पुरस्कार' भी कहा जाता है. एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्हें उनके उत्कृष्ट, अग्रणी और प्रेरक वैज्ञानिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है. गुप्ता को वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित गतिविधियों पर खर्च करने के लिए 15 लाख यूरो मिलेंगे.

5. (a) मध्य प्रदेश 

मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगारपरक कौशल सिखाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना (Chief Minister’s Learn and Earn scheme) शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. योजना के तहत कम से कम एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8,000 से 10,000 रुपये भी दिए जायेंगे.  

6. (b) 5

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अल्जीरिया, गुयाना, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और दक्षिण कोरिया को मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लिए 1 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाले दो साल के कार्यकाल के लिए चुना. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देश ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका है.    

7. (c) 07 जून 

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष 07 जून को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2018 में की गई थी. इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा की प्रतिबद्धता को मज़बूत करना था. यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का पहला आयोजन 7 जून, 2019 को किया गया था.

8. (c) सिद्धार्थ चौधरी

भारत के सिद्धार्थ चौधरी ने दक्षिण कोरिया में अंडर-20 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुषों की शॉट पुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. सिद्धार्थ ने पुरुषों के शॉट पुट में 19.52 मीटर के व्यक्तिगत बेस्ट थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता. शिवम लोहाकरे (जेवलिन) और सुष्मिता (लंबी कूद) ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में रजत पदक जीते.  

9. (a) अजय बंगा 

भारतीय अमेरिकी अजय बंगा ने विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के रूप में शपथ ली है. वह इस पद पर पहुंचने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए हैं. पांच साल के कार्यकाल के लिए बंगा की नियुक्ति की घोषणा तीन मई को की गई थी. बंगा को राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पद के लिए नामित किया था. साथ ही अजय बंगा विश्व बैंक के अध्यक्ष का पद संभालने वाले पहले भारतीय अमेरिकी भी बन गए है. 

10. (a) विद्युत बिहारी स्वैन

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) के पूर्व सचिव विद्युत बिहारी स्वैन (Bidyut Bihari Swain) ने गुरुवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में शपथ ली. गुजरात कैडर के 1988 बैच के प्रशासनिक अधिकारी स्वैन को यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. स्वैन 1989 से 2018 तक गुजरात सरकार के भीतर विभिन्न पदों पर कार्य किये है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

19th G-20 summit

The 19th G20 summit began on 18 November 2024 at the Museum of Modern Art in Rio de Janeiro, Brazil. PM Modi arrived in Rio de Janeiro to at...

Popular Posts