प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(09-06-2023)

1. डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने है?
(a) उस्मान ख्वाजा
(b) ट्रैविस हेड 
(c) रोहित शर्मा 
(d) स्टीव स्मिथ

2. भारत ने ओडिशा तट से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
(a) अग्नि प्राइम 
(b) अग्नि 5
(c) अग्नि 4
(d) ब्रम्होस 

3. किस राज्य सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एयर प्यूरिफायर वाली बसें लॉन्च की हैं?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) बिहार 
(c) राजस्थान 
(d) पश्चिम बंगाल 

4. बिम्सटेक एनर्जी सेंटर किस देश में स्थापित किया जायेगा?
(a) भारत 
(b) भूटान 
(c) थाईलैंड 
(d) बांग्लादेश 

5. देश के किस एयरपोर्ट पर यात्री बिना ऐप डाउनलोड किए 'डिजीयात्रा' का उपयोग कर सकते हैं?
(a) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

6. किसे पश्चिम बंगाल के राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) अजय सिंह   
(b) राजीव सिन्हा 
(c) सचिन अरोड़ा
 (d) सुशील कुमार  

7. विश्व महासागर दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 06 जून 
(b) 07 जून 
(c) 08 जून 
(d) 09 जून

8. विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?

(a) अजय बंगा 
(b) अजय सिन्हा 
(c) अभिषेक अवस्थी 
(d) गीता गोपीनाथ 

9. ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन’ के अध्यक्ष ने नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया, CBFC के अध्यक्ष कौन है?

(a) गजेन्द्र चौहान 
(b) मुकेश खन्ना 
(c) उदित नारायण 
(d) प्रसून जोशी 

10. किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ' योजना शुरू करने की घोषणा की है?
(a) मध्य प्रदेश 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) असम 

(d) बिहार 

उत्तर:-

1. (b) ट्रैविस हेड 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. हेड ने भारत के डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के पहले दिन 106 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया. इससे पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर न्यूज़ीलैंड के डेवन कॉनवे के नाम था जिन्होंने डब्ल्यूटीसी 2021 फाइनल में भारत के खिलाफ 54 (153) रनों की पारी खेली थी.     

 

2. (a) अग्नि प्राइम 

नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया. डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत ने परीक्षण लॉन्च में शामिल डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. अग्नि प्राइम 1,000 और 2,000 किमी के रेंज क्षमता की एक उन्नत संस्करण की मिसाइल है.

3. (d) पश्चिम बंगाल 

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एयर प्यूरिफायर वाली बसें लॉन्च की है. पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (WBPCB) ने बस रूफ माउंटेड एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम (BRMAPS) के साथ इसे लांच किया है. यह भारत में अपनी तरह का पहला सिस्टम है जिसे 'सुधा वायु' नाम दिया गया है. ऐसी 20 बसें लॉन्च की गयी है. यह IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों के सहयोग से एक पायलट प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है. 

 

4. (a) भारत 

बिम्सटेक ऊर्जा सहयोग के लिए, भारत में इस वर्ष के अंत तक बिम्सटेक एनर्जी सेंटर की स्थापना की जाएगी. यह सेंटर बिम्सटेक ऊर्जा सहयोग के सचिवालय के रूप में कार्य करेगा. ढाका में बिम्सटेक के महासचिव तेनज़िन लेकफेल ने इस बात की घोषणा की. बिम्सटेक, सात दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है.   

5. (a) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर 'डिजीयात्रा' नामक एक नई सुविधा शुरू की है जो यात्रियों को मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड किए बिना इसकी सेवाओं के लिए सक्षम बनाता है. यह सुविधा अभी हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर शुरू की गयी है. यात्री अपने बोर्डिंग पास और अपने चेहरे को स्कैन करके और पंजीकरण डेस्क के पास सुरक्षा कर्मियों को एक पहचान प्रमाण प्रस्तुत करके सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.    

6. (b) राजीव सिन्हा 

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को राज्य चुनाव आयुक्त (SEC) नियुक्त किया गया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने उनके नाम का प्रस्ताव दिया था. सिन्हा ने सितंबर 2019 से सितंबर 2020 तक राज्य के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया है. बंगाल में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव राजीव सिन्हा की देखरेख में कराये जायेंगे.  

7. (c) 08 जून 

महासागरों के महत्व और समुद्री संसाधनों के संरक्षण के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस मनाया जाता है. साल 2008 से इस दिवस के मनाने की शुरुआत हुई थी. ओशंस इंस्टिट्यूट ऑफ कनाडा और कनाडा के इंटरनेशनल सेंटर फॉर डेवलपमेंट ने इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव रखा गया था. साल 2023 के विश्व महासागर दिवस का थीम “प्लैनेट ओशन: द टाइड्स आर चेंजिंग” है. 

 

8. (a) अजय बंगा 

भारतीय अमेरिकी अजय बंगा ने विश्व बैंक के 14वें अध्यक्ष के रूप में शपथ ली है. वह इस पद पर पहुंचने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए हैं. पांच साल के कार्यकाल के लिए बंगा की नियुक्ति की घोषणा तीन मई को की गई थी. बंगा को राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पद के लिए नामित किया था. साथ ही अजय बंगा विश्व बैंक के अध्यक्ष का पद संभालने वाले पहले भारतीय अमेरिकी भी बन गए है. 

9. (d) प्रसून जोशी 

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने मुंबई में सीबीएफसी के संशोधित वेबसाइट और नए मोबाइल ऐप को लॉन्च किया. इसकी मदद से सीबीएफसी अधिकारियों को उनके डेस्क और मोबाइल उपकरणों पर काम करने में आसानी होगी. सीबीएफसी वेबसाइट नई और आगामी अपडेट भी प्रदान करेगी. सीबीएफसी, भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत वैधानिक फिल्म-प्रमाणन निकाय है. 

10. (a) मध्य प्रदेश 

मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगारपरक कौशल सिखाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना (Chief Minister’s Learn and Earn scheme) शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. योजना के तहत कम से कम एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8,000 से 10,000 रुपये भी दिए जायेंगे.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium

UPSSSC Civil Engineering Margdarshika Study Material 2026-27 Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts