प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(24-06-2023)

1. अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री कौन है?
(a) नरेन्द्र मोदी 
(b) एच. डी. देवेगौड़ा
(c) मनमोहन सिंह 
(d) a और b दोनों 

2. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ क्रिकेटर कौन बने है?
(a) हैरी ब्रूक 
(b) ग्लेन मैक्सवेल 
(c) विराट कोहली 
(d) शाइ होप

3. किस राज्य की हॉकी टीम ने हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 जीती?
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) मध्य प्रदेश 
(c) हरियाणा 
(d) पंजाब 

4. फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के साथ पीएम किसान मोबाइल ऐप को किसने लांच किया?
(a) पियूष गोयल 
(b) नरेंद्र सिंह तोमर 
(c) अनुराग ठाकुर 
(d) स्मृति ईरानी 

5. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 21 जून 
(b) 22 जून 
(c) 23 जून 
(d) 24 जून 

6. इफको ने हाल ही में नैनो लिक्विड यूरिया के निर्यात के लिए किस देश के साथ समझौता किया है?
(a) फ्रांस 
(b) जर्मनी 
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूएसए      

7. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार, रहने के लिहाज से दुनिया का सबसे अच्छा शहर कौन सा है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) वियना
(c) बर्न 
(d) टोक्यो 

8. भारत के किस राज्य में उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति की खोज की गयी है?
(a) मिजोरम 
(b) नगालैंड
(c) असम 
(d) केरल 

9. इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपन के डबल्स का खिताब किस जोड़ी ने जीता?

(a) सात्विक और चिराग

(b) बी साईं प्रणीत और लक्ष्य सेन

(c) चिराग और लक्ष्य सेन

(d) श्रीकांत किदांबी और सात्विक 

10. स्क्वैश विश्व कप 2023 का टाइटल किस देश ने जीता?
(a) भारत 
(b) ईरान 
(c) तुर्किये 
(d) मिस्र 

उत्तर:-

1. (a) नरेन्द्र मोदी 

पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बाद वह ऐसा करने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय नेता हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था.  
2. (d) शाइ होप

वेस्टइंडीज़ के कप्तान शाइ होप वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे तेज़ 15 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इस मामले में उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने विश्व कप क्वॉलिफायर-2023 के मैच में नेपाल के खिलाफ अपना 15वां शतक पूरा किया. होप ने अपने 15 शतक 105 पारियों के दौरान पूरी की वही विराट कोहली ने 106 पारियों में अपने 15 वनडे शतक पूरे किये थे.        

 

3. (b) मध्य प्रदेश 

हॉकी मध्य प्रदेश ने बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में फाइनल में हॉकी चंडीगढ़ को हराकर 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2023 जीत ली. वहीं हरियाणा की टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. मध्य प्रदेश की ओर से श्रेयस धूपे (17', 46'), मोहम्मद कोनैन दाड (25') और अली अहमद (52') ने गोल किये.      

4. (b) नरेंद्र सिंह तोमर 

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के साथ पीएम किसान मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस सुविधा की मदद से कोई भी किसान दूरदराज, घर बैठे भी आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर ई-केवाईसी को पूरा करा सकता है. पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है, इसके तहत किसानों को 6 हजार रु. सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे हस्तांतरित की जाती है.

5. (c) 23 जून 

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस दुनिया भर में प्रतिवर्ष 23 जून को मनाया जाता है. यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत 1948 में की गयी थी. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना 23 जून 1894 को की गयी थी. आईओसी इस दिन खेल और ओलंपिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है.

6. (d) यूएसए      

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने अमेरिका में नैनो लिक्विड यूरिया के निर्यात के लिए कैलिफोर्निया स्थित कपूर एंटरप्राइजेज इंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. जून 2021 में, इफको ने दुनिया का पहला नैनो लिक्विड यूरिया लॉन्च किया था साथ ही इस साल अप्रैल में नैनो डीएपी को भी लांच कर दिया था. नैनो यूरिया और नैनो डीएपी दोनों कृषि उद्योग में परिवर्तनकारी नवाचार हैं. 

7. (b) वियना

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने हाल ही में रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार, ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना रहने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर है. इसके बाद कोपेनहेगन (डेनमार्क), मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), सिडनी (ऑस्ट्रेलिया), वैंक्यूवर (कनाडा) शहरों का नाम आता है. वहीं, जापान का ओसाका और न्यूज़ीलैंड का ऑकलैंड 10वें स्थान पर है. 

8. (a) मिजोरम 

मिजोरम के जंगलों में वैज्ञानिकों ने उड़ने वाली छिपकली की एक नई प्रजाति की खोज की है. खोजी गयी यह नई प्रजाति अन्य छिपकलियों से अलग है. इस नई प्रजाति का नाम मिजोरम राज्य के नाम पर ‘मिज़ोरम पैराशूट गेको’ (Mizoram parachute gecko) या ‘गेको मिज़ोरामेन्सिस’ (Gekko Mizoramensis)  रखा गया है. इस नई प्रजाति की खोज मिजोरम विश्वविद्यालय और मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा की गयी है. गेको छिपकलियों की 1,200 से ज्यादा प्रजातियां है. 

9. (a) सात्विक और चिराग

भारतीय शटलर्स सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के इतिहास में मेन्स डबल्स में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. यह इंडोनेशिया ओपन में भारत का किसी भी डबल्स कैटेगरी में पहला स्वर्ण पदक है. इस जोड़ी ने फाइनल में विश्व चैंपियन आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराकर यह ख़िताब जीता.

10. (d) मिस्र 

हाल ही में भारत में आयोजित एसडीएटी-डब्ल्यूएसएफ स्क्वैश विश्व कप का ख़िताब मिस्र ने जीत लिया. मिस्र ने फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया की टीम को 2-1 (4-1 अंक) से मात दी. आखिरी बार मिस्र ने यह टाइटल 2011 में जीता था. भारत इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा. विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन स्क्वैश एसोसिएशन द्वारा किया जाता है.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts