प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(26-06-2023)

1. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की पहली महिला चेयरपर्सन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रेखा शर्मा 
(b) रवनीत कौर 
(c) गुरमीत सिंह बादल
(d) काव्या कोहली 

2. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल कुमार जैन 
(b) संजय सिन्हा 
(c) अशोक गांगुली 
(d) महेश राजपूत 

3. एक साल में टेस्ट, T20I, वनडे और IPL में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
(a) ईशान किशन 
(b) यशस्वी जायसवाल 
(c) शुबमन गिल 
(d) विराट कोहली 

4. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड किस राज्य में नया एथेनॉल प्लांट स्थापित करेगा?
(a) हिमाचल प्रदेश 
(b) उत्तर प्रदेश 
(c) बिहार 
(d) असम  

5. फ्रांस के कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन कौन करेगा?
(a) डॉ. एल मुरुगन 
(b) स्मृति ईरानी 
(c) अमित शाह 
(d) अनुराग सिंह ठाकुर 

6. G-7 समिट 2023 की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?
(a) जर्मनी 
(b) इटली 
(c) कनाडा 
(d) जापान 

7. पेटीएम ने किसे अपना नया प्रेसिडेंट नियुक्त किया है?
(a) अजय सेठी 
(b) मानक गुप्ता 
(c) अभिनव वशिष्ट 
(d) भावेश गुप्ता 

8. किस एक्टर को बर्लिन में विशेष ओलंपिक यात्रा के लिए एम्बेसडर के रूप में भारतीय दल में शामिल किया गया है?

(a) आयुष्मान खुराना

(b) अमिताभ बच्चन

(c) अक्षय कुमार

(d) अजय देवगन

9. वाणिज्य मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार कौन सा देश अब भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है?

(a) संयुक्त अरब अमीरात

(b) नीदरलैंड

(c) यूके

(d) यू.एस

10. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सोनल गोयल 
(b) अखिलेश प्रताप सिंह  
(c) प्रवीण सूद
(d) नृपेन्द्र मिश्रा 

 

उत्तर:-

1. (b) रवनीत कौर 

रवनीत कौर को केंद्र सरकार ने भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (Competition Commission of India- CCI) की नई चेयरपर्सन नियुक्त किया है. वह इस पद पर पहुँचने वाली पहली महिला अधिकारी बन गयी है. गौरतलब है, अक्टूबर 2022 में अशोक कुमार गुप्ता के रिटायर होने के बाद से यह पद खाली था. संगीता वर्मा वर्तमान में अंतरिम चेयरपर्सन के रूप में कार्य कर रही है. भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग एक सांविधिक निकाय है, इसका गठन 2003 में किया गया था.

 

2. (a) अनिल कुमार जैन 

मध्य प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार जैन को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वह दिनेश कुमार सर्राफ की जगह लेंगे. जैन पिछले साल अक्टूबर में कोयला सचिव के रूप में रिटायर हुए थे. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड का गठन 2006 में किया गया था. 

3. (c) शुबमन गिल 

भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुबमन गिल एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट, T20I क्रिकेट, वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट और IPL में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है. शुबमन गिल आईपीएल की गुजरात टाइटंस टीम से खेलते है. गिल ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा. गिल अब तक 2023 में वनडे में 3 शतक और टेस्ट व T20I में 1-1 शतक जड़ चुके है. 

 

4. (a) हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ऊना जिले के जीतपुर बहेरी में 500 करोड़ रुपये की लागत से एथेनॉल संयंत्र स्थापित करेगी. यह इथेनॉल प्लांट 30 एकड़ में तैयार किया जायेगा. एचपीसीएल, तेल और प्राकृतिक गैस निगम की सहायक कंपनी है, जो भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन कार्यरत है.   

5. (a) डॉ. एल मुरुगन 

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन फ्रांस के कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन करेंगे. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उद्घाटन सत्र को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित करेंगे. कानू बहल की आगरा और अनुराग कश्यप की केनेडी सहित चार भारतीय फिल्मों ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक चयन में जगह बनाई है. भारतीय पवेलियन वैश्विक समुदाय के लिए 'भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन' (Showcasing India’s Creative Economy) के थीम पर आधारित है. 

6. (d) जापान 

49वां G-7 शिखर सम्मेलन 19 से 21 मई 2023 तक हिरोशिमा, जापान में आयोजित किया जाएगा. जापान ने इस सम्मेलन में भारत सहित आठ देशों को भी गेस्ट कंट्री के रूप में आमंत्रित किया है. भारत के अलावा जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, वियतनाम, इंडोनेशिया, कोमोरोस और कुक द्वीप समूह को आमंत्रित किया है. भारत की ओर से पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.      

7. (d) भावेश गुप्ता 

पेटीएम के स्वामित्व वाली वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने भावेश गुप्ता को अपना नया प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है. वह पेटीएम के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा को रिपोर्ट करेंगे. भावेश के पास 25 वर्षो से अधिक का अनुभव है वह 2020 में पेटीएम को ज्वाइन किया था. भावेश दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इंदौर से एमबीए किया हुआ है. 

8. (a) आयुष्मान खुराना

फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना को, जर्मनी के बर्लिन में होने वाली विशेष ओलंपिक यात्रा के लिए भारतीय टीम में एम्बेसडर के रूप में शामिल किया गया है. इसका आयोजन 16 से 25 जून तक किया जायेगा. स्पेशल ओलंपिक जर्नी टू बर्लिन एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है जो दुनिया भर के एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने और विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराता है.

9. (b) नीदरलैंड

नीदरलैंड, अमेरिका और यूएई के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश बन गया है जहाँ भारत से सबसे अधिक निर्यात किया जा रहा है. वाणिज्य मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स, एल्यूमीनियम, रसायन आदि क्षेत्रों में डेटा शेयर किया है. नीदरलैंड के साथ भारत का व्यापार पिछले कुछ वर्षों में 8 बिलियन अमरीकी डालर से बढ़कर 13 बिलियन अमरीकी डालर हो गया है.

10. (c) प्रवीण सूद

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद (Praveen Sood) को 2 साल के कार्यकाल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया. सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार वह इस पद पर अगले दो साल के लिए रहेंगे. वह सीबीआई के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts