प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(27-06-2023)

1. पीएम मोदी को हाल ही में किस देश ने अपने सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित किया है?
(a) फ्रांस 
(b) रूस 
(c) यूक्रेन 
(d) मिस्र 

2. केन्द्रीय खेल मंत्री ने किस शहर में अत्याधुनिक बीएसएफ हॉकी टर्फ ग्राउंड का उद्घाटन किया?
(a) जयपुर 
(b) श्रीनगर 
(c) जालंधर 
(d) शिमला 

3. ग्रीस में किस राजनेता ने पीएम के रूप में दूसरे कार्यकाल का चुनाव जीता है?
(a) क्यारीकोस मित्सोटाकिस 
(b) एलेक्सिस सिप्रास
(c) एंटोनिस समरस
(d) इनमें से कोई नहीं

4. हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे चुना गया है?
(a) रोहित जावा
(b) अजय सिन्हा 
(c) विवेक कसाना
(d) जी वेणुगोपाल

5. वनडे क्रिकेट में लगातार तीन वनडे में पांच विकेट का हॉल लेने वाले पहले स्पिनर कौन बने है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) एडम जम्पा 
(c) वानिंदु हसरंगा
(d) मोईन अली

6. भारत में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से किसने 255.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मंजूर किये है?
(a) वर्ल्ड बैंक 
(b) एशियन डेवलपमेंट बैंक
(c) एआईआईबी   
(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक 

7. भारत के किस गायक-संगीतकार को बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है?
(a) सोनू निगम 
(b) अर्जित सिंह 
(c) गुरु रंधावा 
(d) शंकर महादेवन

8. हुरुन इंडिया के अनुसार भारत की सबसे मूल्यवान लिस्टेड प्राइवेट कंपनी कौन सी हैं?
(a) एचडीएफसी बैंक
(b) इंफोसिस 
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(d) आईटीसी      

9. 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर कौन बने है?
(a) लियोनेल मेसी
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) किलियन एम्बाप्पे
(d) करीम बेंजिमा 

10. समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला पहला बाल्टिक देश कौन-सा है?
(a) लातविया
(b) एस्टोनिया
(c) लिथुआनिया
(d) आइसलैंड 

उत्तर:-

1. (d) मिस्र 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से सम्मानित किया गया. पीएम मोदी हाल ही में मिस्र के दौरे पर थे, जहां उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा में पिअर्म मोदी को इस सम्मान से नवाज़ा. अपने मिस्र दौरे के दौरान उन्होंने मिस्र की 1,000 वर्ष पुरानी अल-हकीम मस्जिद का भी दौरा किया. मिस्र, पूर्वोत्तर अफ्रीका का देश है इसकी राजधानी काहिरा है.  

 

2. (c) जालंधर 

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बीएसएफ परिसर जालंधर में नवनिर्मित अत्याधुनिक बीएसएफ हॉकी टर्फ ग्राउंड का उद्घाटन किया. इस नवनिर्मित स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए भारतीय हॉकी महासंघ से सभी आवश्यक मंजूरी मिल गई है. बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

3. (a) क्यारीकोस मित्सोटाकिस 

ग्रीस में कंजर्वेटिव नेता और ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस (Kyriakos Mitsotakis) ने ग्रीक पीएम के रूप में दूसरा कार्यकाल जीत लिया है. 55 वर्षीय मित्सोटाकिस की न्यू डेमोक्रेसी पार्टी ने देश में संपन्न हुए चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने 8 जुलाई, 2019 से 24 मई, 2023 तक ग्रीस के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. ग्रीस एक दक्षिणपूर्वी यूरोपीय देश है इसकी राजधानी एथेंस है.   

 

4. (a) रोहित जावा

रोहित जावा को हिंदुस्तान यूनिलीवर के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद ग्रहण करेंगे. वह इस पद पर संजीव मेहता का स्थान लेंगे. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमडी और सीईओ के रूप में लगभग 21.43 करोड़ का वार्षिक वेतन लेंगे. 1986 बैच के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ें रोहित दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की है.       

5. (c) वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा वनडे क्रिकेट इतिहास में लगातार तीन बार पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि वनडे विश्व कप क्वालीफायर के दौरान आयरलैंड के खिलाफ हासिल की. श्रीलंका ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आयरलैंड को 133 रनों से हरा दिया. उन्होंने इस मामले में दिग्गज पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस की बराबरी कर ली है.

6. (a) वर्ल्ड बैंक 

विश्व बैंक ने पूरे भारत में सरकारी संस्थानों में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से 255.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है. यह फंडिंग अगले पांच वर्षों के दौरान लगभग 275 चयनित सरकारी-संचालित तकनीकी संस्थानों को सहायता प्रदान करेगी. इसकी मदद से सालाना 350,000 से अधिक छात्रों को लाभ होगा.   

7. (d) शंकर महादेवन

गायक और संगीतकार शंकर महादेवन को इंग्लैंड में बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार की घोषणा इस साल की शुरुआत में वेस्ट मिडलैंड्स के मेयर एंडी स्ट्रीट के नेतृत्व में मुंबई में एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल के दौरान की गई थी. उन्हें यह उपाधि बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर फिलिप प्लॉडेन द्वारा प्रदान की गई. 

8. (c) रिलायंस इंडस्ट्रीज

हुरुन इंडिया ने हाल ही में भारत की लिस्टेड सबसे मूल्यवान प्राइवेट कंपनियों की लिस्ट जारी की है, इस सूची में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ टॉप पोजीशन पर है. हुरुन इंडिया के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का कुल बाज़ार पूंजीकरण ₹16,37,327 करोड़ है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का स्थान आता है जिसका कुल बाज़ार पूंजीकरण 11.8 लाख करोड़ रुपये है. वहीं इस लिस्ट में टीसीएस दूसरे और एचडीएफसी बैंक 9.4 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है. 

9. (b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर बन गए हैं. रोनाल्डो ने यह उपलब्धि आइसलैंड के खिलाफ यूईएफए यूरो 2024 के क्वॉलिफाइंग मैच के दौरान हासिल की. उनको, इस उपलब्धि के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया.     

10. (b) एस्टोनिया

एस्टोनिया समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला पहला बाल्टिक देश बन गया है. मौजूदा प्रधानमंत्री काजा कल्लास (Kaja Kallas) के सत्ता संभालने के कुछ महीनों बाद यह फैसला लिया गया है. समलैंगिक विवाह विधेयक, एस्टोनिया की 101 सीटों वाली संसद में 55 मतों के बहुमत से पारित हुआ जबकि इसके खिलाफ 34 मत पड़े. यह कानून वर्ष 2024 से देश में लागू कर दिया जायेगा. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New full-time director of Kotak Mahindra Bank

Anup Kumar Saha has been appointed as a full-time director of Kotak Mahindra Bank. His appointment is subject to regulatory approvals. Saha ...

Popular Posts