प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(28-06-2023)

1. वनडे विश्व कप-2023 के शेड्यूल के अनुसार फाइनल मैच भारत के किस स्टेडियम में खेला जायेगा?
(a) वानखेड़े स्टेडियम मुंबई 
(b) अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली 
(c) चेपॉक स्टेडियम चेन्नई
(d) नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

2. फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जायेगा?
(a) इंडोनेशिया
(b) पेरू 
(c) भारत 
(d) ब्राजील 

3. हॉकी इंडिया ने किसे जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है?
(a) तुषार खांडकर 
(b) रानी रामपाल 
(c) संदीप सिंह 
(d) रवि अवस्थी 

4. अमेरिका के किस शहर में दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है?
(a) लॉस एंजिल्स
(b) वाशिंगटन डीसी 
(c) न्यूयॉर्क
(d) बोस्टन 

5. पीएम मोदी ने 27 जून को कितनी वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) 03
(b) 04
(c) 05
(d) 06  

6. G20 के तीसरे इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक किस शहर में आयोजित की जा रही है?
(a) लखनऊ 
(b) पटना 
(c) जयपुर 
(d) ऋषिकेश

7. किस टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास में सुपर ओवर में सबसे बड़ा टोटल बनाया है?
(a) जिम्बाब्वे
(b) नीदरलैंड्स
(c) वेस्टइंडीज़ 
(d) श्रीलंका 

8. नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(a) कलाम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी 
(b) पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी 
(c) महात्मा गांधी मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी 
(d) इंडियन मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी  

9. गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के 100-साल पूरे होने पर, इसे किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

 (a) द प्रेस अवार्ड

(b) पुलित्जर पुरस्कार  

(c) गांधी शांति पुरस्कार

(d) जॉर्ज पोल्क पुरस्कार

10. एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ खिलाड़ी कौन है?
(a) अंजू रानी 
(b) भवानी देवी 
(c) भावना कोहली
(d) बबिता कुमारी

 

उत्तर:-

1. (d) नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद

वनडे विश्व कप-2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. वनडे विश्व कप-2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में किया जायेगा. दो बार का चैंपियन भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत करेगा.  टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि सेमीफाइनल मैच की मेजबानी मुंबई और चेन्नई करेंगे.

 

2. (a) इंडोनेशिया

आगामी फीफा अंडर-17 विश्व कप का आयोजन की मेजबानी इंडोनेशिया करेगा. इंडोनेशिया में इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 नवम्बर से 02 दिसम्बर के बीच किया जायेगा. शुरू में इसका आयोजन पेरू में किया जाना था लेकिन पेरू ने अपने बजट कारणों से पीछे हट गया. इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग लेंगी. 

3. (a) तुषार खांडकर 

हॉकी इंडिया ने पूर्व कप्तान तुषार खांडकर को जूनियर महिला राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. भारतीय टीम 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक सैंटियागो में होने वाले विश्व कप की तैयारी कर रही है. खांडकर ने हरविंदर सिंह का स्थान लिया है जो टीम के अंतरिम कोच थे. हॉकी इंडिया भारत में पुरुष और महिला हॉकी टीमों के लिए योजना, निर्देशन और संचालन का कार्य करती है. 

 

4. (b) न्यूयॉर्क

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दिवाली पर स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है. न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने इस बात की घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर के दक्षिण एशियाई और इंडो-कैरिबियन समुदायों की वृद्धि को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. साथ ही दिवाली के त्योहार को पब्लिक स्कूल की छुट्टियों की लिस्ट से जोड़ा जायेगा.   

5. (c) 05

मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  27 जून को पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इनमे भोपाल (रानी कमलापति)-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, और गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. 

6. (d) ऋषिकेश

G20 तीसरी इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित की जा रही है. यह बैठक शहरों के वित्तपोषण के सिद्धांतों पर विचार-विमर्श के साथ शुरू हुई. गौरतलब है कि भारत की अध्यक्षता में इस बार G20 बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. इस समय भारत G20 समूह का अध्यक्ष है. G20 एक अंतरसरकारी मंच है जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं.    

7. (b) नीदरलैंड

नीदरलैंड की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट के बड़े टोटल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईसीसी वनडे विश्व कप क्वॉलिफायर-2023 के एक मैच के दौरान नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में 30 रन जड़कर नया रिकॉर्ड बनाया. नीदरलैंड्स के ऑल-राउंडर लोगन वैन बीक ने वेस्टइंडीज़ के ऑल-राउंडर जेसन होल्डर के सुपर ओवर में 30 रन बनाया. क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सबसे बड़ा सुपर ओवर टोटल संयुक्त रूप से वेस्ट इंडीज पुरुष और वेस्ट इंडीज महिला टीम के पास  था. दोनों टीमों ने 25 रनों का स्कोर बनाया था.

8. (b) पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी 

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी (NMML), नई दिल्ली का नाम बदलकर पीएम मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी कर दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में NMML सोसायटी की एक विशेष बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया. पीएम मोदी ने 2016 में तीन मूर्ति परिसर, नई दिल्ली में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक संग्रहालय स्थापित करने का विचार रखा था. 

9. (c) गांधी शांति पुरस्कार

पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने गोरखपुर, उत्तर प्रदेश स्थित गीता प्रेस के 100-साल पूरे होने पर इसे गांधी शांति पुरस्कार-2021 से सम्मानित करने का फैसला किया है. यह पुरस्कार मानवता के सामूहिक उत्थान में योगदान के लिए गीता प्रेस के महत्वपूर्ण व अद्वितीय योगदान के लिए दिया जाता है. यह अवार्ड गांधीवादी जीवन शैली का प्रतीक है.   

10. (b) भवानी देवी 

भारतीय तलवारबाज़ खिलाड़ी भवानी देवी ने इतिहास रचते हुए एशियन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ बन गयी है. सेमीफाइनल मुकाबले में उज़्बेकिस्तान की ज़ेनाब दयाबेकोवा से 14-15 से हारकर भवानी ने कांस्य पदक अपने नाम किया. इससे पहले भवानी ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन व जापान की मिसाकी इमूरा को 15-10 से हराया था.  

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

महिला समृद्धि योजना

 दिल्ली सरकार ने महिलाओं को 2,500 रुपये प्रदान करने के लिए 'महिला समृद्धि योजना' को मंजूरी दी। यह दिल्ली में महिलाओं के लिए एक प्रत्...

Popular Posts